GMCH STORIES

भारत की पहली महिला बनी दीक्षिता निमावत

( Read 2491 Times)

01 Oct 23
Share |
Print This Page
भारत की पहली महिला बनी दीक्षिता निमावत

उदयपुर /रविवार को मेवाड़ की लाड़ली बेटी दिक्षिता निमावत पिता श्री कैलाश निमावत ने  "दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स इंटरनेशनल ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप" पोखरा, नेपाल में कराटे खेल में दीक्षिता निमावत पिता कैलाश निमावत को गोल्ड मेडल जीतने पर व संपूर्ण भारत में इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड प्राप्त करने वाली प्रथम कराटे खिलाड़ी का गौरव प्राप्त करने पर समाजजनों एवम् शहरवासियों हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त कर उदयपुर में प्रथम बार आने पर दिक्षिता का स्वागत किया गया इस अवसर पर रेलवे स्टेशन से उदियापोल ,देहलीगेट होते हुए हाथीपोल चोराया पर वाहन रैली द्वारा पहुंचकर आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर हाथीपोल खटीक वाडा स्थित सामुदायिक भवन में  पगड़ी अपर्णा पहनाकर सम्मान समारोह  आयोजित किया गया!
इस मौके पर समाज अध्यक्ष  श्री किशन लाल चौहान ,कांग्रेस नेता एवं पीसीसी प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, समाज उपाध्यक्ष श्री राम लाल चौहान,जगन्नाथ नीमावत ,हिम्मत निमावत , शैलेन्द्र चौहान , ओम जी निमावत ,पार्षद शहनाज  हुसैन, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अय्यूब खान,  महासचिव जय प्रकाश निमावत, कैलाश निमावत ,दयाल निमावत , लाला निमावत,श्याम  निमावत  ,अधिवक्ता ललित चौहान,जय निमावत ,अजय निमावत ,विक्की निमावत आदि समाज जन उपस्थित थे!


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like