GMCH STORIES

फिर नहीं चले पुजारा, पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभाला सौराष्ट्र को

( Read 1938 Times)

04 Oct 22
Share |
Print This Page

फिर नहीं चले पुजारा, पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभाला सौराष्ट्र को

राजकोट  । भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में भी नाकाम रहे लेकिन कप्तान जयदेव उनादकट की अगुवाईं में निचले मध्याम के चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से सौराष्ट्र खराब शुरआत से उबरकर शेष भारत के खिलाफ ईंरानी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां वापसी करने में सफल रहा। सौराष्ट्र का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 87 रन था और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन शेल्डन जैकसन (71), अर्पित वासवदा (55), प्रेरक मांकड़ (72) और उनादकट (नाबाद 78) के अर्धशतकों की मदद से उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 368 रन बनाकर 92 रन की बढ़त हासिल कर ली।
सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में केवल 98 रन पर सिमट गईं थी जिसके जवाब में शेष भारत ने 374 रन बनाकर 276 रन की मजबूत बढ़त हासिल की थी। सौराष्ट्र ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 49 रन से आगे बढाईं लेकिन उसने जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (85 रन देकर तीन विकेट) ने दिन के दूसरे ओवर में ही चिराग जानी (छह) को बोल्ड किया और फिर अपने अगले ओवर में पुजारा को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराकर सौराष्ट्र को बड़ा झटका दिया।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like