नईं दिल्ली । भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव और कंस्लटेंट फर्म ग्रांट थोर्नटन भारत ने सोमवार को एक नया गोल्फ टूर्नामेंट लांच किया जिसे कपिल देव - ग्रांट थोर्नटन इंविटेशनल नाम दिया गया।
टूर्नामेंट भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआईं) के सहयोग से आयोजित किया जायेगा जो देश में पुरूष गोल्फ के लिये मंजूरी लेने के लिये आधिकारिक संस्था है।