GMCH STORIES

पैसिफिक प्रीमियम लीग- सरस्वती, मार्वलस व  ट्रूली इंडिया ने अपने अपने मैच जीते

( Read 16215 Times)

07 Apr 21
Share |
Print This Page
पैसिफिक प्रीमियम लीग- सरस्वती, मार्वलस व  ट्रूली इंडिया ने अपने अपने मैच जीते

 

पैसिफिक प्रीमियम लीग- सरस्वती, मार्वलस व  ट्रूली इंडिया ने अपने अपने मैच जीते


उदयपुर: वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी व गोल्ड स्पोर्ट्स के सयुक्त तत्वावधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में  चल रही  पी पी एल प्रतियोगिता में आज  खेले गए  मैचों में सरस्वती नर्सिंग ने पीएमसीएच को 2 रनों से, मार्वलस ने जेनिया को 8 विकेट से, व ट्रुली इंडिया ने  यूएसए ग्लोबल  को 8 विकेट से हरा कर अपने अपने मैच जीते।
पहले मैच में   सरस्वती  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करण सिंह के 59 व हेमंत जोशी के 28 रनों की मदद से 141 रन बनाए।जवाब में पीएमसीएच की टीम 139 रन ही बना सकी। मनीष सुथार व अर्जुन मीणा के 27 - 27 रनो का योगदान दिया। राजवंश सिंह ने 3 विकेट लिए। करण सिंह को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में  जेनिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। उसकी तरफ से उदय टोतुका ने सर्वाधिक 29  रन बनाए। विश्वजीत सिंह सिंह ने 3 विकेट लिए।जवाब में मार्वलस की टीम ने आवश्यक रन 19.1 ओवरो में 2 विकेट खोकर बना लिए। अनिल राजपूत व संजम पाल ने नाबाद रहते हुए क्रमशः 58 व 44 रन बना अपनी टीम को पहली जीत दिलाई।अनिल राजपूत को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के अंतिम मैच में यूएसए ग्लोबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान निखिल शुक्ला के 42 रनो की मदद से 132   रनों का स्कोर बनाया। जवाब में   ट्रूली ने आवश्यक रन 18.2  ओवरो में 2  विकेट खोकर बना लिए। उसकी तरफ से माहिजीत सिंह ने नाबाद 55 व  शहजान ज़ैद ने 47 रनो की पारी खेलते हुई अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
माहीजीत को मेन ऑफ द मैच चुना गया। तीनो मैचों के मेन ऑफ द मैच वंडर सीमेंट ऐकडमी के  मुख्य कोच व प्रतियोगिता के प्रबंधक मनोज चौधरी  ने प्रदान किए

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like