GMCH STORIES

ओसाका दूसरे व मेदवेदेव तीसरे नंबर पर

( Read 4018 Times)

24 Feb 21
Share |
Print This Page
ओसाका दूसरे व मेदवेदेव तीसरे नंबर पर

लंदन  । नाओमी ओसाका आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतने से ड़ब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में एक पायदान ऊपर नंबर दो पर पहुंच गई है जबकि पुरुष वर्ग के फाइनलिस्ट डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पुरुष वर्ग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। महिला वर्ग में उप विजेता रही जेनिफर ब्राड़ी ११ पायदान ऊपर १३वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वह पहली बार रैंकिंग में शीर्ष २० में पहुंची हैं। ॥ असलान कारातसेव अपने पहले ग्रैंड़ स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें जोकोविच से हार का सामना करना पड़़ा था। इस शानदार प्रदर्शन से वह ७२ पायदान की छलांग लगाकर ४२वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ओसाका ने जिन पिछले दो ग्रैंड़ स्लैम टूर्नामेंट में भाग लिया उनमें जीत दर्ज की लेकिन इसके बावजूद वह आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारने वाली एश बार्टी से पीछे हैं। बार्टी पूरे एक साल तक नहीं खेली लेकिन इसके बावजूद २०१९ में फ्रेंच ओपन जीतने और २०२० के आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के अंक उनके खाते में जुड़़े रहे। ॥ सेरेना विलियम्स चार पायदान आगे सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वह आस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंची थी जहां उन्हें ओसाका से हार का सामना करना पड़़ा था। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like