GMCH STORIES

एमपीयुएटी अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

( Read 11941 Times)

13 Oct 19
Share |
Print This Page

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर क्रीडा मण्डल के तत्वाधान में आयोजित अन्तर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम

एमपीयुएटी अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर क्रीडा मण्डल के तत्वाधान में आयोजित अन्तर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम चरण के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. नरेन्द्र सिंह राठोड ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया एंव अपनें उद्बोधन में खिलाडियों को सही खेल भावना से साथ खेलने एवं शारिरीक स्वस्थ्यता व्यक्ति के बहुआयामि वयक्तित्व को निखारने में सहायख्क हखेती हख्ै इसें उद्रण देते हुए समजाया ।

 

इससे पुर्व क्रीडा मण्डल अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा जी ने माननीय कुलपति महोदय का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया एवं प्रथम चरणकी खंल गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एवं सचिव क्रीडा मण्डल उपसिथत थें। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अरूणाभ जोशी ने भी अपने उद्बोधन में खिलाडियों को खेलो में भाग लेने से होने वाले फायदे के बारे में बताया। आज खेले गए खेलो के परिणाम निम्न प्रकार रहै ।

 

१. टेनिस के पहले लीग मैचो में डेयरी एवं खाध्य प्रौधोगिकी महाविद्यालय नें राजस्थान कृषि महाविद्यालय को २-० से हराया वही दुसरे लीग मेच में राजस्थान कृषि महाविद्यालय ने प्रौधोगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय को २-० से हराया ।

 

  • कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम निम्न है

५७ किलो प्रथम - रमण वैष्णव - मत्स्य महाविद्यालय

द्वितीय - हरिश - राजस्थान कृषि महाविद्यालय

६१ किलो प्रथम - विजय खतुरिया - राजस्थान कृषि महाविद्यालय

द्वितीय -ओम प्रकाश - प्रौधोगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय

६५ किलो - प्रथम - शीशपाल -डेयरी एवं खाध्य प्रौधोगिकी महाविद्यालय

द्वितीय -मॉगी लाल - राजस्थान कृषि महाविद्यालय

७० किलो - प्रथम - गोतम - राजस्थान कृषि महाविद्यालय

द्वितीय -देवेन्द्र सिंह - प्रौधोगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय

७४ किलो प्रथम - अनिल कुमार - प्रौधोगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय

द्वितीय -शंकर लाल - डेयरी एवं खाध्य प्रौधोगिकी महाविद्यालय

७९ किलो प्रथम - भुषण पटेल - प्रौधोगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय

द्वितीय -अजय नागर - राजस्थान कृषि महाविद्यालय

८६ किलो प्रथम -शब्बीर अहमद - प्रौधोगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like