GMCH STORIES

सिंधू ने एशिया चैंपियनशिप में भारत को हांगकांग पर 3-2 की जीत दिलाईं

( Read 9149 Times)

07 Feb 18
Share |
Print This Page
 सिंधू ने एशिया चैंपियनशिप में भारत को हांगकांग पर 3-2 की जीत दिलाईं ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की अगुआईं में भारतीय महिला टीम ने एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में सकारात्मक शुरआत करते हुए हांगकांग को 3-2 से हराया।ग्रोइन की चोट के कारण लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधू ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए पहले एकल मैच जीता और फिर एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर युगल में भी जीत हासिल की।रविवार को इंडिया ओपन के फाइनल में मिली दिल तोड़ने वाली हार से उबरते हुए सिंधू ने पहले एकल में हांगकांग की यिप पुईं यिन को सीधे गेम में 21-12 21-18 से हराया। अश्विनी पोनप्पा और प्राजक्ता सावंत को हालांकि पहले महिला युगल में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद एनज विंग युंग और युंग एनगा टिंग के खिलाफ 52 मिनट में 22-20 20-22 10-21 से हार झेलनी पड़ी।दूसरे एकल में युवा श्री कृष्णा प्रिया कुदारावली को च्युंग यिंग मेईं को कड़ी चुनाती देने के बावजूद 19 -21 21-18 20-22 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत पांच मैचों के मुकाबले में।-2 से पिछड़ गया।सिंधू ने इसके बाद सिक्की के साथ मिलकर एनजी टीज याउ और युन यिन यिंग को 21-15 15-21 21-14 से हराकर भारत को बराबरी दिलाईं।अब भारत की जीत का दारोमदार रतविका शिवानी गाडे पर था जिन्होंने तीसरे एकल में पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए युंग सम यी को 16-21 21-16 21-13 से हराकर भारत को जीत दिलाईं।एशियाईं टीम चैंपियनशिप उबेर कप फाइनल का द्रालीफायर भी है और यहां सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों को मईं में बैंकाक में खेलने का अधिकार मिलेगा।गुरवार को भारत की भिड़ंत जापान की मजबूत टीम से होगी जिसमें दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची और गत विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा शामिल हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like