
जोहोर बाहरू । भारतीय जूनियर हॉकी टीम ब्रिटेन के हाथों शुक्रवार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-3 से हारने के बावजूद आठवें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी।भारत को लगातार चार मैच जीतने के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा। भारत के पांच मैचों से 12 अंक रहे और उसने छह टीमों के टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया। ब्रिटेन की पांच मैचों में यह तीसरी जीत रही और उसने 10 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई। भारत और ब्रिटेन का 13 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में मुकाबला होगा।मनदीप मोर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मुकाबले में तेज शुरुआत की और पांचवें ही मिनट में लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये। विष्णुकांत सिंह ने दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को आगे किया लेकिन गत उप विजेता ब्रिटेन ने अगले ही मिनट में कैमरून गोल्डन के शानदार मैदानी गोल से बराबरी हासिल कर ली।
Source :