श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार हरियालो राजस्थान की सफलता के लिए समस्त विभाग समन्वय बनाकर अधिकाधिक पौधारोपण सुनिश्चित करें। इनकी समुचित देखभाल भी की जाये।
बैठक में हरियालो राजस्थान पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वन विभाग प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अधिकाधिक पौधारोपण सुनिश्चित करे। इसके बाद नियमित रूप से सार संभाल की जाये ताकि क्षेत्र में हरियाली बढ़ने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिल सके। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 15 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है। पौधारोपण के बाद जिओ टैगिंग और मनरेगा के माध्यम से सार-संभाल की जाएगी। शिक्षण संस्थानों, सीएचसी, पीएचसी, स्टेडियम, खेल मैदान, बाउंड्री वॉल, डिवाइडर और सड़क किनारे भी पौधारोपण किया जाएगा।
मानसून से पूर्व नाले-नालियों की सफाई करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद, नगर विकास न्यास के साथ-साथ समस्त नगर निकाय अधीनस्थ क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई समुचित रूप से करवाएं ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके। अंधड़ से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली के खम्बों और तारों की मरम्मत के लिए डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का प्रभावी निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाये।
समर्थन मूल्य पर कृषि जिन्सों की खरीद की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उठाव जल्द से जल्द करते हुए भुगतान भी नियमित रूप से किया जाए। समस्त विभागीय अधिकारी फ्लैगशिप स्कीम्स के लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियों को नियमित बनाए रखने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि औषधि नियंत्रक, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभाग मिलकर गंगानगर को नशामुक्त करने में सक्रिय योगदान दें।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय और जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन पर चर्चा करते हुए पेंशन सत्यापन, गौशाला अनुदान भुगतान, पालनहार, पेंशन, एनएफएसए के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सम्पर्क पोर्टल और जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अंतर्विभागीय प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं में आवंटित लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, श्री राकेश दुलार, सहायक निदेशक लोक सेवायें श्री ऋषभ जैन, श्री रविन्द्र यादव, श्री विजय शर्मा, श्री हरीश मित्तल, श्री भीमसेन स्वामी, श्री संजय गर्ग, डॉ. अजय सिंगला, डॉ. दीपक मोंगा, श्री वीआई परिहार, श्री विजय कुमार, श्री एमसी मीणा, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, श्री गिरजेशकान्त शर्मा, डॉ. सतीश शर्मा, श्री सुरेंद्र बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे।