GMCH STORIES

शिविर में जारी किये विशेष योग्यजन के 232 चिकित्सा प्रमाण पत्र

( Read 1354 Times)

17 May 25
Share |
Print This Page
शिविर में जारी किये विशेष योग्यजन के 232 चिकित्सा प्रमाण पत्र

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार और जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार विशेष योग्यजन के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शिविर का आयोजन शुक्रवार को अनूपगढ़ पंचायत समिति सभागार में हुआ। इस दौरान शिविर में कुल 624 पंजीकरण हुए, जिनमें से 232 के चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किये गये।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्रीगंगानगर के उपनिदेशक श्री वीरेंद्रपाल सिंह सेखों ने बताया कि शिविर में 624 पंजीकरण हुए। इनमें से चिकित्सकों द्वारा 232 के चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में व्यापार मंडल अनूपगढ का सहयोग रहा। श्री गुरू तेग बहादुर सोशल वेलफेयर सोसायटी अनूपगढ द्वारा नशा मुक्ति शपथ व रजिस्ट्रेशन, अग्रवाल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लिनिक और स्काउट व गाइड की तरफ से रोवर लीडर एडवोकेट रमेश सेवकनी की टीम ने सहयोग दिया। गणपति ई-मित्रा की ओर से दिव्यांगजनों में फल वितरित किए गए।
श्री सेखों द्वारा इस दौरान जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन द्वारा जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के बारे में उपस्थितजनों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई।
शिविर में डॉ. संदीप बिश्नोई, डॉ. कमलेश कस्वा, श्री दिनेश भारद्वाज, श्री प्रीतम श्योराण और श्री भारत भूषण सहित चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री रोशनलाल, श्री अरविंद बिश्नोई, श्री तरूण, श्री प्रवीण, रविराज, आलविन, अजय सिन्वर, ललित सहित अन्य ने भी शिविर में सहयोग किया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री अरविंद बिश्नोई ने बताया कि उपखंड में पात्र विशेष योग्यजन जो दिव्यांग प्रमाण पत्र के अभाव में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 20 मई को रायसिंहनगर पंचायत समिति भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like