श्रीगंगानगर। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे 19 नवम्बर, रविवार को श्रीगंगानगर आएंगी। वे पुरानी आबादी में ताराचंद वाटिका पर रविवार शाम 7 बजे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जयदीप बिहाणी के समर्थन में आम सभा को सम्बोधित करेंगी। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर से 19 नवम्बर की शाम को होने वाली जनसभा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। कार्यकर्ता और समर्थक घर-घर जाकर इस सभा के लिए मतदाताओं को न्यौता दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जयदीप बिहाणी ने गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विचार सुनने के लिए रविवार को अधिकाधिक संख्या में ताराचंद वाटिका पर पहुंचे।