श्रीगंगानगर । विधानसभा चुनाव-2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप द्वारा मतदाता जागृति गीत का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द जाखड़, तहसीलदार निर्वाचन दिव्यांशी दहिय, जिला स्वीप कॉर्डिनेटर श्री रमन कुमार असीजा, सूचना सहायक कुमारी शरणजीत, श्रीमती सुमन बिश्नोई, श्रीमती किरण, श्री राजेश महेन्द्रा, श्री पंकज दहिया, एकाउंण्टेट एवं स्टोर प्रभारी श्री राजेश महेन्द्रा सहित अन्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भजन गायक श्री गोपाल मोहन भारद्वाज द्वारा गाए गए इस गीत को तैयार करने में स्वीप टीम श्रीकरणपुर से श्री राजकुमार नागपाल हैडमास्टर का सहयोग रहा। मधुर आवाज और सुगठित शब्दों में पिरोए गए इस गीत को सुनने वाले सराह रहे हैं।