GMCH STORIES

ओपीएस एक्ट बनने से सरकारी कर्मचारियों को पेंशन की चिंता से मुक्ति मिलेगी: अंकुर मगलानी

( Read 3042 Times)

16 Nov 23
Share |
Print This Page
ओपीएस एक्ट बनने से सरकारी कर्मचारियों को पेंशन की चिंता से मुक्ति मिलेगी: अंकुर मगलानी

श्रीगंगानगर । कांग्रेस प्रत्याशी अंकुर मगलानी ने कहा है कि सेवारत और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी पेंशन को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) का बाकायदा कानून बना दिया जाएगा ताकि आने वाली कोई भी सरकार उसमें फेरबदल नहीं कर सके। उनको पेंशन पुरानी स्कीम के तहत ही मिलेगी। देश में सबसे पहले राजस्थान में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओपीएस लागू करने की घोषणा की और उसे लागू भी किया। अब कांग्रेस ने वायदा किया है कि दोबारा सरकार आने पर जो सात गारंटियों लोगों को देगी, उसमें ओपीएस एक्ट बनाना भी शामिल है। अंकुर मगलानी आज शाम वृद्ध आश्रम मार्ग पर वृद्ध आश्रम के पीछे टाक कॉलोनी में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में बड़ी संख्या में सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।उन्होंने बड़े खुले मन से अंकुर मगलानी का स्वागत और अभिनंदन किया व उनको अपना खुला समर्थन व्यक्त किया। सभा में बड़ी संख्या में मूल ओबीसी समाज के प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी कांग्रेस के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत सहायक अभियंता महावीर प्रसाद टाक ने की। जिला प्रगतिशील कुम्हार सभा के पूर्व अध्यक्ष जसराम टाक एडवोकेट और मोहनलाल माहर एडवोकेट भी उपस्थित रहे। इसके अलावा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ टाक, सेवानिवृत तहसीलदार मदनलाल लोहारा, प्रधानाचार्य रामसिंह दहिया,पूर्व उप सरपंच ग्राम पंचायत नाथवाली लच्छीराम लाडूणा,सेवानिवृत्त लेबर इंस्पेक्टर रघुवीर भोभरिया,सुभाष मोयल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुभाष मलेठिया, वेद प्रकाश ढुंढाडा,खान सीमेंट एजेंसी वाले शब्बीर खान, काशीराम खटोड़, सेवानिवृत्त डीईओ नाथूराम सब्बरवाल,सेवानिवृत्त सहायक अभियंता भूपराम टाक, भादरराम कूकणा सहारणवाली, रूपराम रावणा, सरदूलसिंह पैंसियां, सोमदत्त मंडावरिया एडवोकेट, बृजलाल मंगलावत, रमेश कुमार पडपगा सेवानिवृत सहायक अभियंता शुगर मिल,श्रीराम गिल्होत्रा,सेवानिवृत्त कार्मिक आयुर्वेद विभाग, पृथ्वीराम सिंहमार सेवानिवृत्त सहायक अभियंता विद्युत, कांतासिंह ढिल्लों सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर, रामकुमार सैनी, मोहनलाल टाक सेवानिवृत्त ड्राफ्टमैन, सुथार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, सेवानिवृत्त हवलदार सुखविंदर सिंह घोड़ेला, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव विक्रम स्वामी, डा ताराचंद लिंबा, लिंबावाली, मलकीयतसिंह किरोड़ीवाल, नत्थूराम सेवानिवृत सिंचाई विभाग, ओमप्रकाश नोखवाल,सोहनलाल चांदोरा, धर्मपाल मिस्त्री तथा रमेश कुक्कड़ आदि सभा में उपस्थित रहे। सभा में महावीरप्रसाद टाक ने विचार रखते कांग्रेस के प्रति आस्था व्यक्त की और अंकुर मगलानी को विजयी बनाने का आह्वान किया। पूर्व सरपंच किरण कुमार जग्गा ने भी संबोधित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like