GMCH STORIES

देश को मजबूती देगा अमृतकाल का आत्मनिर्भर बजट : श्री निहाल चन्द

( Read 2085 Times)

02 Feb 23
Share |
Print This Page

देश को मजबूती देगा अमृतकाल का आत्मनिर्भर बजट : श्री निहाल चन्द

श्रीगंगानगर । वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के लिए संसद में मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल का चौथा आम बजट पेश किया। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा सांसद श्री निहाल चन्द ने इसे “अमृतकाल का आत्मनिर्भर बजट” बताया।
उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर दुनिया के बड़े-बड़े देश वैश्विक मंदी और कोरोना महामारी के प्रभावों के आगे घुटने टेक रहे है, वहां भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से बढती हुई अर्थव्यवस्था बन रहा है। दुनिया में सुस्ती के बावजूद हमारी मौजूदा विकास दर 7 प्रतिशत के आसपास बरकरार है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उनके अनुसार देश की वित्त मंत्री ने देश को एक साहसिक बजट दिया है, जिसमें उन्होंने सात प्राथमिकताओं का जिक्र किया है, जोकि अमृतकाल के दौरान केंद्र सरकार का मार्गदर्शन करेगी और देश के विकास को तेज गति प्रदान करने में मददगार साबित होगी। इन सात प्राथमिकताओं में समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुँच, अवसंरचना व निवेश, क्षमता को विकसित करना, ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाना, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र को प्रोत्साहन देना शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में देश के सभी वर्गों को समाहित किया गया है, जिसमें मध्यम, गरीब, किसान व पिछड़े वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है। देश व दुनिया इस समय आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही है और हमारी सरकार के पिछले 08 वर्षों से ज्यादा के कार्यकाल ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक बुनियादी मजबूती प्रदान की है। वित्त मंत्री महोदया ने इस मजबूती को बरक़रार रखने और विकास की गति को तेजी प्रदान करने की प्रतिबद्धता दिखाई है।  
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण योजनाओं का सफल क्रियान्वन हुआ है। हमारी सरकार गांव, गरीब और किसान’ तथा प्रत्येक नागरिक के जीवन को ‘अधिक सरल’ बनाने के लक्ष्य के साथ “सबका साथ सबका विकास” विजन को लेकर काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित 157 नए मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेजों की भी शुरुआत की जाएगी। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में भी नर्सिंग कॉलेज बनेंगे।
बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जो रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन है। साल 2023-24 के लिए 20 लाख करोड़ रूपये क्रेडिट लक्ष्य रखा गया है। कृषि क्षेत्र के लिए भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी। 2200 करोड़ रुपए के बजट के साथ क्लीन प्लांट प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, जिसके तहत खेतों में ऐसी फसल लगाई जाएगी, जो रोग मुक्त हो और जिनके पौधों से हाई वैल्यू वाले क्वालिटी अनाज का उत्पादन हो सके । मछली पालन का काम करने वाले किसानों को ’पीएम मतस्य संपदा योजना’ के तहत लाभ देने की घोषणा की। इसके तहत 6000 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई, जो मछली पालन और मछली बेचने का काम करने वाले छोटे छोटे व्यापारियों की मदद के लिए उपयोग होगा ।
सांसद श्री निहाल चन्द ने वित्त मंत्री द्वारा पेश इस साहसिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like