GMCH STORIES

आधार नामांकन, अद्यतन ऑपरेटर के लिये आवेदन मांगे

( Read 1561 Times)

28 Sep 22
Share |
Print This Page

आधार नामांकन, अद्यतन ऑपरेटर के लिये आवेदन मांगे

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर जिले के अनकर्वड ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में आधार नामांकन एवं अद्यतन कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम्प सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी क्रेडेशियल जारी करया जाना प्रस्तावित है। जो भी पात्रा व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तों अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह निर्धारित प्रपत्रा में 7 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी से जीटूसी में राजआधार पोर्टल के माध्यम से कर सकता है।
आधार चयन समिति सदस्य सचिव ने बताया कि ऑफलाईन आवेदन पत्रा विभाग के किसी भी कार्यालय में जमा नहीं होंगे। 7 अक्टूबर 2022 तक प्राप्त होने वाले सही आवेदनों को ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा एवं त्राुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा। आधार केन्द्र के लिये चयनित होने के उपरांत आवेदकों को 30 हजार रूपये सिक्योरिटी राशि राजकॉम्प जयपुर के बैंक अकाउन्ट में जमा करनी होगी। पात्राता एवं अन्य शर्तें जिले की वेबसाईटhttps://sriganganagar.rajasthan.gov.in  पर देखी जा सकती है। आधार केन्द्रों हेतु चिन्हित सरकारी परिसरों व अन्य जानकारी के लिये सूचना स्टेट आधार पोर्टल https://aadhaar.rajasthan.gov.in/rislOperatorOnBoarding_Location_View.aspx  पर देखी जा सकती है। आधार केन्द्रों के लिये की लोकेशन अनूपगढ़, घडसाना, गंगानगर व रायसिंहनगर है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like