GMCH STORIES

महाराजा गंगासिंह की देन है कि यहां एक तिहाई गेहूॅं पैदा होता है: जिला कलक्टर

( Read 1722 Times)

26 Oct 21
Share |
Print This Page
महाराजा गंगासिंह की देन है कि यहां एक तिहाई गेहूॅं पैदा होता है: जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर,  गंगागनर स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को शिवपुर हैड पर प्रातः 8.30 बजे हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुमार शर्मा ने हवन व पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के पश्चात श्रीफल व पुष्प शिवपुर हैड पर नहर में प्रवाहित किए गए।
पूजा अर्चना के पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ, जिसमें पंडित श्री कृष्णकान्त तिवाड़ी, गुरूद्वारा सिंहसभा के ज्ञानी गोपाल सिंह, फादर जस्टीन तथा हाजीलाल मोहम्मद ने भाग लिया। शिवपुर हैड पर एडीजे श्री पवन कुमार वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, न्यास सचिव डॉ0 हरीतिमा, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, एसीओ श्री मुकेश बारेठ, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, लीला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री योगेश लीला एवं प्रेम चौधरी, श्री भीम शर्मा, श्री मदन लाल सोनी, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल, पीएमओ डॉ0 बलदेव सिंह चौहान, सहायक निदेशक सांख्यिकी श्री गिर्राज मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद श्री हरिन्द्र दावडा, उपनिदेशक कृषि श्री जी.आर मटोरिया, सहायक निदेशक उधान श्रीमती प्रीति गर्ग, पेयजल के अधीक्षण अभियन्ता श्री धीरज चावला, सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल, औषधि निरीक्षक श्री रामपाल, महाराजा गंगासिंह किसान फाउन्डेशन के संरक्षक श्री शिवेन्द्र झांझड़िया, श्री सतपाल जांदू, श्री भागीरथ, श्री रामस्वरूप, श्री नवीन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। (फोटो)
गंगासिंह चौक पर हुआ कार्यक्रम
शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना के पश्चात महाराजा गंगासिंह चौक पर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक,  न्याय पालिका के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि महाराजा गंगांिसंह की सोच के कारण जिले में प्रदेश का एक तिहाई गेहूॅं अकेले इस क्षेत्र में पैदा होता है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के कारण अनाज में राजस्थान आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अन्य राज्य को भी गेहूॅ उपलब्ध करवाता है। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि यह शुभ अवसर एक एतिहासिक दिन है। उन्होने कहा कि गंगनहर से पहले यह क्षेत्र जंगल के रूप में था। नहर के बाद हरा-भरा क्षेत्र बना। अब यहां पर अन्न उत्पादन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फल भी पैदा हो रहे है।
जिला कलक्टर ने कहा कि महाराजा गंगासिंह की सोच को आगे बढाते हुए यहां के लोगों की सोच बहुत बडी है। इस क्षेत्रा में शान्ति व सद्भाव एक मिशाल है। यह जिला अपने आप में एक अद्भुद जिला है। उन्होेने महाराजा गंगासिंह को नमन करते हुए दुआ की, कि शहर, जिला, प्रदेश व देश में अमन शान्ति बनी रहे तथा यह महान देश सदैव आगे बढता रहे। उन्होने कहा कि यहां के नागरिक सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहते है।
इस अवसर पर श्री अशोक चांडक ने गंगानगर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि महाराजा गंगासिंह चौक का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि महाराजा गंगासिंह की सोच के कारण यह क्षेत्रा विकासशील बना है।
इस अवसर  पर पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुमार शर्मा, एडीजे श्री पवन कुमार वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, न्यास सचिव डॉ0 हरीतिमा, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, एसीओ श्री मुकेश बारेठ, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, नगर परिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, श्री विशाल गौड़,  जिला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री योगेश लीला एवं प्रेम चौधरी, श्री भीम शर्मा, श्री मदन लाल सोनी, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल, पीएमओ डॉ0 बलदेव सिंह चौहान, सहायक निदेशक सांख्यिकी श्री गिर्राज मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद श्री हरिन्द्र दावडा, उपनिदेशक कृषि श्री जी.आर मटोरिया, सहायक निदेशक उधान श्री प्रीति गर्ग, पेयजल के अधीक्षण अभियन्ता श्री धीरज चावला, सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल, औषधि निरीक्षक श्री रामपाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य,  सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर न्यू मावन विकास समिति ने औषधिय पौधे वितरित किए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like