GMCH STORIES

बजरंग पूनिया सहित अनेक खिलाड़ियों का रेलवे जीएम ने किया सम्मान

( Read 4190 Times)

15 Sep 21
Share |
Print This Page
बजरंग पूनिया सहित अनेक खिलाड़ियों का रेलवे जीएम ने किया सम्मान

श्रीगंगानगर । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने मंगलवार को उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ एक संरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में रेलपथों पर संरक्षा, मालभाड़ा, समयपालनबद्धता, रेल परिचालन जैसे अनेक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने एस्केलेटरों, लिफ्टों, वॉशेबल एप्रनों जैसी यात्री सुविधा के कार्यों, स्टेशन भवन और सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि में सुधार को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए प्राथमिकता दिये जाने के निर्देश दिए।
 उन्होंने बताया कि संरक्षा उत्तर रेलवे की प्राथमिकता हैं। उन्होंने हाईस्पीड रेल सैक्शनों में रेलपथ के साथ.साथ चारदीवारी के निर्माण और रेलपथों व समपारों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर करने पर बल दिया। उन्होंने संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलपथों के निकट अतिक्रमण को हटाने का प्रयास करने का परामर्श दिया। ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर बल देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि समपारों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। समपारों पर सड़क की सतह को बेहतर किया जाना चाहिए, साथ ही सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया जाना चाहिए कि रेलवे फाटक बंद होने पर उन्हें पार करने का प्रयास न करें।
 श्री गंगल ने कहा कि उत्तर रेलवे के अनेक स्थानों पर मानसून की भारी वर्षा हुई है। कई बार कुछ स्थानों पर पानी इकट्ठा हो जाने के कारण इससे कठिनाई उत्पन्न हो जाती है। उत्तर रेलवे ने जलभराव की घटनाओं पर सतत् निगरानी रखकर और उसकी निकासी के लिए अतिरिक्त पंपों का इस्तेमाल करके रेलपथों को सुरक्षित रखा है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में वर्षा के कारण नदी-नालों के भर जाने से रेल लाइनों के आस-पास पानी भर जाता है, जिससे रेल परिचालन में कठिनाई आती है।
 एक अन्य समारोह में महाप्रबंधक ने टोकियो ओलम्पिक में उत्तर रेलवे के विजयी खिलाडियों को बधाई दी। महाप्रबंधक ने खिलाडियों और प्रशिक्षकों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न खिलाडियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनमें बजरंग पुनिया, कांस्य पदक विजेता, रवि कुमार दहिया रजत पदक विजेता, अनिल मान पुरूष कुश्ती कोच, राजीव तोमर पुरूष कुश्ती कोच, कुलदीप मलिक महिला कुश्ती कोच। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, सचिव-महाप्रबंधक उत्तर रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Shri Ganga NagarNews ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like