GMCH STORIES

श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल सहित एक दर्जन ट्रैन 4 व 5 नवम्बर तक रद्द

( Read 8537 Times)

22 Oct 20
Share |
Print This Page
श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल सहित एक दर्जन ट्रैन 4 व 5 नवम्बर तक रद्द

श्रीगंगानगर । किसान आंदोलन के कारण 12 त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है, साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है जिसके तहत गाडी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर 22 अक्टूबर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक, गाडी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी 23 अक्टूबर 2020 से 05 नवम्बर 2020 तक, गाडी संख्या 04888 बाडमेर-ऋषिकेष 22 अक्टूबर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक, गाडी संख्या 04887 ऋषिकेष-बाडमेर 23 अक्टूबर 2020 से 05 नवम्बर 2020 तक, गाडी संख्या 04519 दिल्ली-बठिण्डा 22 अक्टूबर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक, गाडी संख्या 04520 बठिण्डा-दिल्ली 22 नवम्बर 2020 एवं 04 नवम्बर 2020 तक, गाडी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 22 अक्टूबर 2020 एवं 04 नवम्बर 2020 तक, गाडी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 22 नवम्बर 2020 एवं 04 नवम्बर 2020 तक, गाडी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर 22, 24, 29 व 31 अक्टूबर 2020 को, गाडी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर 23, 25 व, 30 अक्टूबर 2020 तथा 01 नवम्बर 2020 को, गाडी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर 26, 28 अक्टूबर 2020 तथा 02 व 04 नवमबर 2020 को, गाडी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर 27 व 29 अक्टूबर 2020 तथा   03 व 05 नवम्बर 2020 को रद्व रहेगी।
उन्होने बताया कि परिवर्तित रेलसेवाओं के तहत गाडी संख्या 05909 डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा 20 अक्टूबर 2020 से 03 लवम्बर 2020 तक डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी-हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05910 लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा 22 अक्टूबर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक लालगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी। उन्होने बताया कि आंशिक रद्द रेलसेवाओं गाडी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चैक स्पेशल रेलसेवा 23, 25 व 27 अक्टूबर 2020 व 01 व 03 नवम्बर 2020 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, यह रेलसेवा अम्बाला कैंट स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला कैंट-दौलतपुर चैक स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09718 दौलतपुर चैक-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 24, 26, 28 व  31 अक्टूबर 2020 तथा 02 व 04 नवम्बर 2020 को दौलतपुर चैक के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा दौलतपुर चैक-अम्बाला कैंट स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
उन्होने बताया कि गाडी संख्या 00901 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर 2020  से 03 नवम्बर 2020 तक  बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अम्बाला कैंट स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला कैंट-जम्मूतवी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 00902 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा 22 अक्टूबर 2020 से 03 नवम्बर 2020 तक जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-अम्बाला कैंट स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
-----------


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like