भीलवाड़ा,संगम ग्रुप द्वारा तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में संगम विश्वविद्यालय तथा संगम इंडिया लिमिटेड सरेरी में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।संगम विश्वविद्यालय में रेड रिबन क्लब, एनसीसी,एनएसएस द्वारा विभिन्न छात्र छात्रा,फैकल्टी स्टाफ द्वारा बढ़चढकर इस रक्तदान शिविर में भाग लिया तथा 90 यूनिट का रक्तदान किया गया।इसी प्रकार संगम सरेरी यूनिट सहित कुल 128 यूनिट का रक्तदान किया गया।जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजकुमार जैन ने बताया कि संगम ग्रुप हमेशा से समाज सेवा से औतप्रोत सेवार्थ कार्य जैसे रक्तदान,निशुल्क ट्री गार्ड,पौधे वितरण,शैक्षणिक छात्रवृति,स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन समय समय पर करता रहता है।इसी क्रम में रक्तदान शिविर में संगम ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ एस एन मोदानी, विश्वविद्यालय उप कुलपति प्रो मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार डॉ आलोक कुमार आदि ने रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया।संगम ग्रुप सी एच आर ओ मनीष स्वामी ने रक्तदान के सफल आयोजन के लिए सभी तेरापंथ युवा परिषद के सदस्यों, डा राजकुमार जैन,कमल चांडक, सांवर लाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।