*
भीलवाड़ा ,स्थानीय संगम यूनिवर्सिटी में 27 से 31 अगस्त 2025 तक पाँच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 30 अगस्त 2025 को 56 भोग एवं महा आरती का कार्यक्रम हुआ, जिसमें 501 दीपों से आरती संपन्न की गई। इस पावन अवसर पर सभी भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।31 अगस्त को गणेश जी का विसर्जन समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, गुलाल की उड़ान और हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश को विधिपूर्वक विदा किया गया।
इस पूरे आयोजन का संचालन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, उपकुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही तथा रजिस्ट्रार डॉ आलोक कुमार ने महोत्सव की सफलता की शुभकामनाएँ दीं और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।विश्वविद्यालय के विक्रम सिंह,संजय शर्मा,कुलदीप यादव का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ. तनूजा सिंह ने किया