GMCH STORIES

जीवोत्थान जन्म राशि फलानुमान -friday

( Read 5096 Times)

30 Jul 20
Share |
Print This Page
जीवोत्थान जन्म राशि फलानुमान -friday

जीवोत्थान जन्म राशि फलानुमान -
(महर्षि यादवेन्द्र शिक्षा शास्त्री, Rtd RES, भाषात्रयी साहित्यकार। )
दिनांक31 /07/2020,, 
जन्मराशितःआज सांकेतिक फलानुमान   
(विशेषार्थ स्वजन्म पत्रिका दृष्टव्य)   
(एकन्दर राशि फल बोध - 
++++++++++++
,  मिथुन, कर्क,धन, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिये दिनमान के मिश्रित , कन्या, मकर, वृष  राशि ,  के लिए अड़चन फलद समय  तथा अन्य हेतु अपेक्षाकृत दिनमान ठीक।) 
मेष –
समय कुछ बातों में  सुधार कारक है। योजना के अनुसार काम करें।दैनिक काम में प्रारंभिक विवेक  उचित।कोई योजना सामने है ।कोई नयी बात बनेगी। आपका व्यक्तित्व बढेगा।आपके अनुभव की प्रशंसा अन्यत्र होगी। धनागमन का विचार करें ।
वृषभ  - 
समय कुछ बातों सामान्य है  ।  व्यावसायिक तथा निर्धारित काम अभी उचित नहीं। कार्य प्रक्रिया में परिवर्तन होगा । कहीं से अप्रियता महसूस होगी।  अनावश्यक तनाव उचित नहीं। सफर व वाहन में सावधानी।
मिथुन –
समय कुछ बातों में नवीनता कारक है। कुछ अड़चन के बाद आवश्यक काम हल हो सकता है।   नया प्रकरण सामने आयेगा।  कर्म, व्यवसाय में कुछ अड़चन के बाद सफलता। अनावश्यक बातों तथा अनुपयुक्त विचारों से दूर रहें। कार्य क्षेत्र व कौशल बढ़ेंगे।धनागमन के लिए प्रयास करें।विशेष प्रकरण पुनः देखना पड़ेगा।
कर्क - 
समय  मिश्रित है ।काम बढने से तनाव रह सकता है। सफर में परेशानी। व्यापार तथा आध्यात्मिक पक्षों में अभिरुचि होगी। अप्रिय समाचार मिल सकते हैं। स्वास्थ्य व वाहन में ध्यान रखें।विचाराभिव्यक्ति में विवेक ठीक।
सिंह - 
समय अपेक्षाकृत ठीक ठीकहै । नये काम बढने के संकेत हैं। अच्छे विचारों तथा विवेक से व्यक्तित्व बढेगा ।आध्यात्मिक - कर्मक्षेत्र में प्रभावीपन तथा व्यावहारिकता विकास के योग हैं ।कोई अच्छे काम में मन केंद्रित। सेवाएँ बढेगी।धनागमन के बारे में आज बात अनुचित।
कन्या-
समय कुछ बातों में प्रारंभिक अड़चनकारक  है।  विशेष काम भार बढ़ रहा है।  निकटतम या परिवार के सदस्यों समाचार मिलने के आसार । स्वास्थ्य व वाहन संभालें।धार्मिक पक्ष सुधरेगा। चिडचिडापन न हो।
तुला – 
समय अच्छा  है।इच्छित काम में प्रगति।पारिवारिक तथा व्यक्तिगत काम रुके हुए हैं।किसी प्रकरण पर पुनः विचार संभव। कोई नयी बात नयी सकती है। आर्थिक विकास के लिए कल से प्रयास ठीक।
वृश्चिक -
समय कुछ बातों में शांति बनाए रखने के योग्य है। नव समाचार मिलेगा। सफर - स्वास्थ्य में सावधानी रखें। अप्रत्याशित रूप से किसी प्रकरण में अप्रियता संभव होगी। कुछ पक्षों में कड़ी मेहनत के बाद सफलता संभव । धार्मिकता पर मंथन । पूर्व के अच्छे कामों की प्रशंसा होगी। मिलने वाले आयेंगे। पेट में आंत्रवात का प्रभाव है । समय पर भोजन करें। कार्य व यश बढेगा। कोई नयी बात सामने आयेगी। गर्दन/पैर व घर में कुछ सुधार। कोई दुर्जन परेशानी पैदा कर सकता है। अपने कार्य को भी ध्यान में भी ध्यान दें। आज के निर्धारित काम में अड़चन। सामुहिक काम तथा विचाराभिव्यक्ति में सुधार संभव। उलझन में न पड़े।
धन
  समय कुछ बातों में ठीक-ठीक है। स्वास्थ्यका  ध्यान रखें। किसी प्रकरण में फंसे नहीं। प्रारंभिक अड़चन के बाद निर्धारित काम संभव हो सकता है। व्यापार /नौकरीमें कुछ बातों में सामान्यता । व्यापार /सेवा में विकास के लिए प्रयास ठीक।  उचित काम पहले कर दें। खरीदी अभी ठीक नहीं होगी। कोई नये विचार बन सकते हैं।परोपकार पक्ष अच्छा है। वाहन संचालन में सावधानी।
मकर -
समय  कुछ सामान्यता  कारक है ।अपना कार्य स्वयं करें।  कहीं से सहयोग आवश्यक है।    व्यापार या दैनिक काम करने में नवीनता । नीतिगत कार्य व धनागमन के लिए वसूली बात  अभी उचित नहीं।धार्मिक पक्ष बढेगा।घरेलू व्यय बढेगा ।
कुंभ -
समय अभी सुधार कारक  है।आवश्यक कार्य विवेक से करें।  कहीं से नव समाचार मिल सकते हैं। पवित्र कर्म पक्ष के विचार मन में आयेंगे। अनावश्यक काज बढने के आसार। व्यापार/नोकरी   के लिए विवेक से प्रयास करें। धार्मिक /आध्यात्मिक ज्ञानोपयोगी क्रियान्वयन के आसार। कोई अप्रिय घटना के समाचार संभावना। किये कार्यों  के विकास  योग।कहीं से सहयोग मिलेगा। किसी बात में कुछ राहत से प्रसन्नता होगी।
मीन - 
कुछ पक्षों में अप्रियता कारक है।  निर्धारित काम में कहीं से सप्रयत्न सफलता के योग। अपनी कार्य  योजना सामने आयेगी । लेन देन में प्रारंभिक सावधानी उचित। अच्छे काम व आध्यात्मिकता में रुचि  बढ़ेगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उत्साह बढेगा। अनावश्यक तनाव नहीं पालें। आर्थिक, सामाजिक या व्यवसाय पक्ष में रूचि बढेगी। बैठक में कुछ सामान्यता।सफर योग।

महर्षि यादवेन्द्र जीवोत्थान 9413287085


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jyotish
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like