पूर्व सरपंच के साथ मारपीट
( Read 3845 Times)
12 Jul 18
Print This Page
राजसमंद | राजनगर थाना क्षेत्र बोरज पंचायत के खारंडिया में मंगलवार शाम को पूर्व सरपंच और दो लोगों के बीच विवाद होने से मारपीट हो गई। दोनों ने क्रोस केस दर्ज करवाए। पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल करवा जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि खारंडिया निवासी पूर्व सरपंच निर्भयसिंह पुत्र शंभुसिंह और उनके भाई ऊकारसिंह के साथ गांव के ही वीरेंद्रसिंह पुत्र भगवतसिंह चौहान और उनके भाई कुलदीपसिंह के बीच आपसी बोलचाल के चलते विवाद हो गया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Rajsamand News