प्रतापगढ़/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती आशा कुमारी(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री केदारनाथ, द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों में जिला एवं ताल्लुका न्यायालयों में मुकदमा दर्ज करने से पूर्व प्रि-लिटीगेशन मामलों, न्यायालयों में लम्बित मामलों एवं राजस्व प्रकरणों को राष्ट्रीय लोेक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण ने ए0डी0आर0 सेन्टर एवं न्यायालयों में आये पक्षकारान को अपने मामले को आपसी सहमति व समझाईश करने से निपटाने को सहजता से तैयार हो गये। जिसमें अनेकों मामलों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर लगी और राजीनामें तय हुए।
राष्ट्रीय लोक अदालत अभियान के तहत न्यायालयों में लम्बित मामलों में से लोक अदालत की भावना से राजीनामा वार्ता कराई जिसके चलते अनेकों मामलें निपटे, जिनमें न्यायालयों में विचाराधीन मामलो एवं प्रि-लिटीगेशन मामलों में करोड़ों रूपये के राजीनामे तय हुए। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित व प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को निस्तारित कर अवार्ड पारित किये गए।
आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के मद्धेनजर आज प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 06 बैंचों के माध्यम से न्यायिक अधिकारीगण, राजस्व अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण ने प्राधिकरण के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग देते हुए आज के इस सफल आयोजन में पक्षकारान के बीच आपसी मध्यस्थता से विवादों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए मामलों का निस्तारण किया।
विशेषः- बैंच सं. 01 में पीठासीन अधिकारी श्रीमती शिवानी जौहर भटनागर द्वारा पारिवारिक प्रकरण मंे करीब 2 वर्ष से आपसी मनमुटाव के कारण पृथक-पृथक रह रहे पक्षकारान के मध्य राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझाईश से दोनो एक साथ रहने को सहमत हुये व उन दोनो के मध्य लम्बित समस्त प्रकरणों का निस्तारण हुआ साथ ही अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रकरण में समझाईश की गई जिस के कारण दोनो पति-पत्नी साथ रहने पर सहमत हुये।