GMCH STORIES

’’रन फॉर जस्टिस‘‘ का हुआ भव्य आयोजन

( Read 13274 Times)

19 Nov 18
Share |
Print This Page
’’रन फॉर जस्टिस‘‘ का हुआ भव्य आयोजन प्रतापगढ| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ के मार्गदर्शन अनुसार दिनांक १२.११.२०१८ से १८.११.२०१८ तक विधिक सेवा सप्ताह आयोजित किया गया और इसके समापन आज दिनांक १८.११.२०१८ के तहत ’’रन फॉर जस्टिस‘‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण प्रतापगढ, पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रभारी अधिकारी, प्राचार्य, अभिभाषक संघ के सदस्यगण, स्काउट गाईड, छात्र-छात्राएं, गृह रक्षा पुलिस दल, पुलिस कर्मी आदि ने भाग लिया।
’’रन फॉर जस्टिस‘‘ नगरपरिषद प्रांगण से प्रातः ०८ः३० बजे से प्रारम्भ हुई, जिसे जिला जज राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला कलक्टर बी.एल. मेहरा एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो मुख्य बाजार से होते हुए केशवराय मंदिर, झण्डा गली, नृसिंह घाट चौराहा होते हुए जागरूकता तख्तियां थामें, नारों का उद्घोष करते हुए शहीद स्मारक प्रांगण पर पहची। जहां विधिक सेवा सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री वैष्णव के द्वारा दिनांक १२.११.२०१८ से लगायत पूरे सप्ताह आयोजित ’’डोर टू डोर केम्पेन‘‘, विधिक साक्षरता शिविर, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स व पैनल अधिवक्तागण के प्रतिवेदन के बारे में बताया साथ ही नाल्सा व रालसा की जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल कि्रयान्वयन पर जोर दिया।
उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्रीमती आशा कुमारी, विशिष्ठ न्यायाधीश एन०डी०पी०एस० सुनिल कुमार पंचोली, न्यायाधीश मोटरवाहन दूर्घटना अधिकरण महेन्द्र कुमार मेहता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हेमराज मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ विक्रम सांखला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद श्रीमती कुमकुमसिंह, सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकुमार अहारी, अतिरिक्त सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री जयश्री मीणा, अभिभाषक संघ से सी.पी. सिंह ढलमू, अजीत कुमार मोदी, हरीश बाठी, रमेशचन्द्र शर्मा द्वितीय, अमजद खां, रविन्द्र कुमार सर्राफ, पूर्व बार अध्यक्ष शांतिलाल आंजना, अमीत जैन प्रथम, अमीत जैन द्वितीय, भूपेन्द्र ग्वाला, समाज कल्याण अधिकारी जे०पी० चांवरिया, होमगार्ड समादेष्टा भगवतसिंह, एस०एच०ओ० प्रतापगढ बाबूलाल मुरारिया, स्काउट प्रभारी अनिल गुप्ता एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे
आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा जिला जज ने अपने उद्बोधन में पुरातन न्याय व्यवस्था के बारे में भी समझाया। साथ ही उपस्थित समस्त जन से अपील की कि प्राधिकरण की मंशा ’’न्याय सबके लिये‘‘ के ध्येय को ध्यान में रखते हुए न्याय के लिये आवाज उठायें क्योंकि अन्याय को सहने वाला अन्याय करने वाले से ज्यादा दोषी है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन के दौरान प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने उपस्थित बच्चों को नियमित अध्ययन की सलाह देते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसे हासिल करने हेतु सुत्र समझाये। साथ ही छात्र-छात्राओं को नियमित अध्ययन कर उच्च पदों पर आसीन होते हुए देश सेवा करने हेतु प्रोत्साहित किया। उपस्थित समस्त विभागों के पदाधिकारिगणों, न्यायिक कर्मियों एवं प्राधिकरण स्टॉफ हितेश वैष्णव, दिलीप शर्मा, अलीमुद्दीन कुरैशी को कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन स्थल पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जन हेतु अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी ने देशभक्ति से अ्रोत-प्रोत कविता पाठ भी किया। तत्पश्चात् प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज राजेन्द्र कुमार शर्मा की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like