फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ बिजनेस एनालिटिक्स एंड डेटा साइंस द्वारा बिजनेस एनालिटिक्स में एक 10 सप्ताह की ऑनलाइन मास्टरक्लास श्रृंखला का शुभारंभकिया गया। यह श्रृंखला 24 मई 2025 से आरंभ होकर प्रत्येक शनिवार दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह मास्टरक्लास निशुल्क है और सभी के लिए खुली है। इस अवसर पर ग्रुप प्रेसिडेंट प्रो. (डॉ.) बी.पी. शर्मा ने कहा, 'आज का युग डेटा संचालित निर्णयों का है। बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में यह पहल विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। आने वाले समय में बिजनेस एनालिटिक्स सिर्फ एक स्किल नहीं बल्कि प्रत्येक इंडस्ट्री की जरूरत होगी कृ और इस दिशा में पेसिफिक का यह प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय है।" ग्रुप सीईओ श्री शरद कोठारी ने कहा, "फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट निरंतर कौशल विकास और इंडस्ट्री-फोकस्ड लर्निंग को बढ़ावा दे रही है, और यह मास्टरक्लास उसी प्रयास का प्रमाण है। आज के दौर में बिजनेस एनालिटिक्स का महत्व इस बात से है कि यह मैनेजमेंट को मात्र थ्योरी से हटाकर डेटा पर आधारित निर्णयों तक पहुंचाने में मदद करता है। इस श्रृंखला से छात्रों को वह बढ़त मिलेगी जिसकी आज के कॉर्पोरेट जगत में आवश्यकता है। प्रेसिडेंट प्रो. (डॉ.) हेमंत कोठारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, 'बिजनेस एनालिटिक्स विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक क्षमता को निखारने और निर्णय लेने की दक्षता को बढ़ाने का सशक्त माध्यम बन सकती है। हर क्षेत्र कृ चाहे वह वित्त हो, विपणन हो या मानव संसाधन कृ अब डेटा के बल पर निर्णय ले रहा है। ऐसे में इस मास्टरक्लास जैसी पहल छात्रों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।" डीन, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट प्रो. (डॉ.) दिपिन माथुर ने जानकारी दी कि इस मास्टरक्लास में एडवांस्ड एक्सेल, टैब्ल्यू और पॉवर बीआई जैसे अत्याधुनिक टूल्स की सहायता से डेटा विश्लेषण के व्यावहारिक पहलुओं को कवर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार वर्षों से यह सेंटर कई महत्त्वपूर्ण आयोजन सफलतापूर्वक करता आया है और यह श्रृंखला उसी दिशा में एक और सशक्त कदम है। संचालक एवं संयोजक डॉ. उदित वर्षणेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, ने कहा कि 'यह श्रृंखला विद्यार्थियों को बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में इंडस्ट्री रेडी स्किल्स प्रदान करेगी और उन्हें जॉब मार्केट में अनेक अवसर प्रदान करेगी।" डॉ. आशिष अधोलिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, ने बताया कि 'इस मास्टरक्लास में प्रतिभागियों को डेटा-संचालित समाधान सोचने और विकसित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।" यह श्रृंखला छात्रों, शोधार्थियों, फैकल्टी सदस्यों और प्रोफेशनल्स के लिए बिजनेस एनालिटिक्स में दक्षता प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है।