GMCH STORIES

पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डायबिटीज इंटर कॉलेज क्विज एवम रैली का समापन

( Read 2393 Times)

24 Nov 23
Share |
Print This Page

पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डायबिटीज इंटर कॉलेज क्विज एवम रैली का समापन

पैसिफिक मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित डायबिटीज जागरूकता पखवाड़े के छठे दिन में आज जनजागरूकता रैली और इंटर कॉलेज क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया.!
मुख्य आयोजनकर्ता एवम वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा जगदीश विश्नोई ने बताया की आज प्रातः पीजी, एमबीबीएस, डेंटल एवम नर्सिंग स्टाफ द्वारा एक जनजागरण हेतु एक रैली का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य अस्पताल के पास रह रहे ग्रामीण परिपेक्ष्य के लोगो को मधुमेह के बारे में जागरूक करना था..!

डा विश्नोई ने बताया की इस रैली के सफलतम आयोजन हेतु डा श्रवण मीना एवम डा आरके शर्मा ने भरसक प्रयास किए.!

क्विज मास्टर डा निलेश पतीरा, डा सौरभ गुप्ता एवम डा वीरेंद्र चौधरी ने बताया की इस जागरूकता अभियान में अंतर महाविद्यालय क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिससे विद्यार्थियों में मधुमेह के प्रति जिज्ञासा बढ़ें एवम वो क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से मधुमेह के बारे में और ज्यादा गहन ज्ञान अर्जित कर सके.!

पोस्ट ग्रेजुएट क्विज कंपटीशन में पैसिफिक मेडिकल कॉलेज के डा श्रेय सोनी, डा अतुल गुप्ता, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के डा नीतेश गुर्जर, डा अविनाश शर्मा एवम अनंता मेडिकल कॉलेज राजसमंद के डा दिव्यांशु गुप्ता, डा वसाया खुरम अब्बास क्रमश प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रहे.!

इसी तरह अंडर ग्रेजुएट क्विज कंपटीशन में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज पाली के सुधांशु शर्मा, यशोधन सिंह राजपुरोहित,पीएमसीएच के ध्वनि गोहेल,नमन सिंघल एवम पीएमसीएच के हि कार्तिक बनोले एवम सना मंसूरी प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर विजेता बने.!

नर्सिंग स्टाफ क्विज कंपटीशन आयोजन में प्रथम स्थान पर गौरव कुमावत, मानसी डांगी, द्वितीय स्थान पर ललित राजपुरोहित, दिग्विजय सिंह सिसोदिया एवम तृतीय स्थान पर हर्षित गहलोत, गजेंद्र पटेल रहे.!


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus , Pacific Group
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like