उदयपुर । भीलो का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल के एमबीबीएस विधार्थीयों के नए अकादमिक सत्र 2023-24 का आज विधिवत आगाज हुआ। इस दौरान नव आगंतुक छात्र छात्राओं का पारंपरिक रिति रिवाज के अनुसार कुमकुंम का टीका लगाकर स्वागत किया गया।
नए अकादमिक सत्र की विधिवत शुरूआत में संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल,ऐक्जिक्यूटिव डाॅयरेक्टर अमन अग्रवाल,पेसिफिक मेडीकल विश्वविद्यालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता,पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डाॅ एम.एम.मंगल ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लन करके किया।
इस अवसर पर चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया और उन्हें कामयाब चिकित्सक बन समाज के हर वर्ग की सेवा करने का संकल्प दिलाया। तो ऐक्जिक्यूटिव डाॅयरेक्टर अमन अग्रवाल ने भविष्य में अच्छे चिकित्सक बनने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर पेसिफिक मेडीकल विष्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक बनने के लिए कोई शार्टकट नहीं है,आपमें सेवा एवं सर्मपण के भाव के साथ सीखने की ललक होनी चाहिए तभी एक कुशल चिकित्सक बन सकेगें।
पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डाॅ एम.एम.मंगल ने काॅलेज के एमबीबीएस सत्र 2023-24 के प्रथम वर्ष के इन विधार्थियो को सम्वोन्धित करते हुए कहा कि चिकित्सीय पेशे में अपने आपको हमेशा अपडेट रखना होगा साथ ही चरित्र निर्माण पर भी आपको फोकस करना होगा जिससे कि मरीजों में विश्वास को बनाया जा सके।
इस दौरान डाॅ. मंगल ने संस्थान में मौजूद विश्वस्तरीय तकनीकों और अत्याधुनिक सुविधाओ के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्हें सामाजिक सरोकारो के निर्वहन की संस्थान की सनातन पंरपरा से भी रूबरू कराया।
क्रार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस सत्र 2023-24 के प्रथम वर्ष के विधार्थियो को महर्षि चरक शपथ दिलाई। इस दौरान मेडिकल काॅलेज के डीन,डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्षों सहित नव आगन्तुक विधार्थियो के अभिभावक भी मौजूद रहें।