GMCH STORIES

संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत ने जरूरी कदम उठाए: विदेश मंत्रालय

( Read 8431 Times)

19 Jan 21
Share |
Print This Page

संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत ने जरूरी कदम उठाए: विदेश मंत्रालय

 नईं दिल्ली। अरणाचल प्रदेश में चीन के एक गांव बनाने की खबरों पर सतर्कता पूर्वक प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने सोमवार को कहा कि वह देश की सुरक्षा पर असर डालने वाले समस्त घटनामों पर लगातार नजर रखता है और अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों की आजीविका को उन्नत बनाने के लिए सड़कों और पुलों समेत सीमा पर अवसरंचना के निर्माण को तेज कर दिया।मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया तब आईं जब एनडीटीवी चैनल की एक खबर के बारे में पूछा गया था। खबर के अनुसार चीन ने अरणाचल प्रदेश के विवादित क्षेत्र में एक नया गांव बसाया है और इसमें करीब 101 घर हैं। चैनल ने दावा किया कि यह खबर उसे विशेष रूप से प्राप्त उपग्रह तस्वीरों पर आधारित है।विदेश मंत्रालय ने कहा, हमने चीन के भारत के साथ लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्माण कार्यं करने की हालिया खबरें देखी हैं। चीन ने पिछले कईं वर्षो में ऐसी अवसंरचना निर्माण गतिविधियां संचालित की हैं। उसने कहा, हमारी सरकार ने भी जवाब में सड़कों, पुलों आदि के निर्माण समेत सीमा पर बुनियादी संरचना का निर्माण तेज कर दिया है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली स्थानीय आबादी को अति आवश्यक संपर्क सुविधा मिली है।मंत्रालय ने यह भी कहा कि सरकार अरणाचल प्रदेश के लोगों समेत अपने नागरिकों की आजीविका को उन्नत बनाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी संरचना के निर्माण के उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like