GMCH STORIES

जपथ पर छायी राजस्थानी कला की अमिट छाप

( Read 8051 Times)

18 Sep 18
Share |
Print This Page
जपथ पर छायी राजस्थानी कला की अमिट छाप नई दिल्ली | भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा 16 से 27 सितम्बर तक नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित किये जा रहे भारत पर्यटन पर्व में पहले दिन से ही राजस्थानी कला व संस्कृति की अनूठी कला के रंग दर्शको के दिलो-दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं I
प्रदेश के जाने माने लोक कलाकारों में कठपुतली प्रदर्शन करने वाले,कच्ची घोड़ी,गैर,कालबेलिया एवं बहुरुपियाँ कलाकार राजस्थान की प्रदर्शनी स्टाल के सामने अपनी अनूठी व विश्व प्रसिद्ध कलाकारी के नायाब प्रदर्शनों से दर्शकों का मन मोह रहे हैं I
राजस्थान पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती गुंजीत कौर ने बताया कि मंगलवार को शाम राजपथ लोन पर राजस्थानी लोक कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया हैं I उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत पर्यटन पर्व में राजपथ पर विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनियों के साथ उन राज्यों की हस्त कलाओ व खान पान के स्टाल्स भी लगाए गए हैं I
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like