GMCH STORIES

जयपुरमें17 से 23 सितंबर 2018 तक होगा साहित्यसप्तकसमारोह

( Read 7408 Times)

08 Sep 18
Share |
Print This Page
जयपुरमें17 से 23 सितंबर 2018 तक होगा साहित्यसप्तकसमारोह जयपुर । पीस फ़ाउण्डेशन के तत्वावधान में 17 से 23 सितम्बरतक जयपुर मेंसाहित्य सप्तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस समारोह के दौरान प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक साहित्य की एक विधा के साहित्यकार का सम्मानऔर उस विधा पर गहन विमर्श होगा । इस तरह सप्ताह के दौरान 7 साहित्यकारों कासम्मान किया जाएगा।समापन समारोह 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा ।
साहित्य सप्तक समारोह के संयोजकराजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर कोवरिष्ठ कविसवाईसिंह शेखावत को कविता के लिए सम्मानित किया जाएगा । वरिष्ठ कवि हेमंत शेषकी अध्यक्षता में होने वालेकविता सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित कविकृष्ण कल्पित,विनोद पदरज, मायामृग और डॉ विनोद शर्मासमकालीन कविता पर विमर्शकरेंगे।
18 सितम्बर कोकथेतर साहित्य के लिए अपनी विशिष्ट पहचानरखने वाले प्रतिष्ठित गद्य साहित्य के लेखक डॉ सत्यनारायण का सम्मान किया जाएगा । इस सत्र की अध्यक्षता दुर्गाप्रसाद अग्रवाल डॉ दुर्गा प्रसाद अग्रवाल करेंगे। इस सत्र में रामानंद राठी, डॉ जगदीश गिरि, डॉ मीता शर्मा , डॉ प्रणु शुक्ला विमर्श में हिस्सा लेंगे।
19 सितम्बर को कथा साहित्य के लिए वरिष्ठ कथाकार डॉ सुदेश बत्रा को सम्मान प्रदान किया जाएगा । समकालीन कथा साहित्य विमर्श सत्र की अध्यक्षता लब्ध प्रतिष्ठ उपन्यासकार प्रबोध गोविल करेंगे तथा चरण सिंह, नीलिमा टिक्कू और प्रदीप सैनी इसमें हिस्सा लेंगे ।
20 सितंबर को हिंदी आलोचना साहित्य के लिए आलोचना के सशक्त हस्ताक्षरडॉ जीवनसिंह को सम्मानित किया जाएगा।हिंदी साहित्य आलोचना विमर्श सत्र की अध्यक्षता डॉ माधव हाड़ा करेंगे। डॉ मनु शर्मा, राजाराम भादू और जितेन्द्र सिंह की इसमें भागीदारी रहेगी।
21 सितंबर को गीत ग़ज़ल के लिए लोकप्रिय कवयित्री अजंता देवको सम्मानित किया जाएगा।इस समकालीन गीत ग़ज़ल विमर्श सत्र की अध्यक्षता जाने माने शायर लोकेश कुमार सिंह साहिल करेंगे।इस सत्र में कैलाश मनहर ,फ़ारूक़ इंजीनियर, सलीम खान फरीद की भागीदारी रहेगी।
22 सितम्बर को नाटकों के लिए इप्टा के अध्यक्ष और सुप्रसिद्ध नाट्यकर्मी रणबीर सिंह को सम्मानित किया जाएगा । समकालीन नाटक विमर्श सत्र की अध्यक्षता रवि चतुर्वेदी करेंगे । इसमेंसाबिर खान , मुकेश चतुर्वेदी औए दिलीप भट्ट की सहभागिता रहेगी।
इसी प्रकार 23 सितम्बर को व्यंग्य साहित्य के लिए व्यंग्यकार-कवि फ़ारूक़ आफरीदी को सम्मानित किया जाएगा। समकालीन व्यंग्य साहित्य पर विमर्श सत्र की अध्यक्षताराजेन्द्र मोहन शर्मा करेंगे। इस सत्र में डॉ अतुल चतुर्वेदी, डॉ अजय अनुरागी और रमेश खत्री की सहभागिता रहेगी।
जयपुर पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर नरेश दाधीच ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष होगा और हिन्दी साहित्य के विद्यार्थियों को इससे जोड़ा जायेगा ताकि वे समकालीन साहित्य से रूबरू हो सकें। डॉ जगदीश गिरी और राकेश कुमार रायपुरिया समारोह के सह-संयोजक हैं।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like