भारत को जानो प्रतियोगिता में संपूर्ण प्राचीन एवं वर्तमान भारत की जानकारी निहित है।यह सभी कॉम्पटेटिव प्रतियोगिता परीक्षाओ हेतु उपयोगी है।
भा वि परिषद सुभाष उदयपुर द्वारा शिक्षा विभाग,श्रमजीवी विद्यापीठ, उदयपुर में भारत को जानो प्रतियोगिता को भावी शिक्षकों (बी एड के छात्रों) के लिए आयोजित किया है जिसमें अब तक कुल 300 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है। शाखा की ओर से पूर्व संरक्षक शंकर लाल काबरा डॉ नगेंद्र प्रसाद शर्मा संरक्षक, डॉ पी सी जैन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की, रण जीत लाल जैन,अध्यक्ष ने महाविद्यालय की विभाग अध्यक्ष डा सुनीता मुरडीयाको महत्वपूर्ण सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया है।
इसी तरह फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, भोपाल नोबल कॉलेज के छात्रों ने भी भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लिया है।कार्यक्रम में श्निर्भय सिंह बाबेल,पूर्व संरक्षक लाल चंद जैन, डॉ नगेंद्र प्रसाद शर्मा संरक्षक,उपस्थित रहे हैं।श्रीमती शशि चित्तौड़ा, डीन एवं प्रोफेसर सीमा शर्मा,उपस्थित थीं। डॉ नगेंद्र ने सुभाष शाखा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
संयोजन राजेंद्र कुमार खोखावत ने किया।