 
                        कोटा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय, कोटा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती बड़े उत्साह और देशभक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता शपथ का सामूहिक वाचन किया गया तथा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना जैन समाजसेवी एवं वरिष्ठ चित्रकार ने की। इस अवसर पर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ नेतृत्व के प्रतीक हैं। आज के युवा यदि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएँ, तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष शशि जैन ने सरदार पटेल के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला, जबकि मार्गदर्शक रामनिवास मीणा ने राष्ट्रीय एकता और सार्वजनिक पुस्तकालयों की सामाजिक भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों, पाठकों, शोधार्थियों एवं नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।