के डी अब्बासी
कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश के बाद डूंगरज्या - कंवरपुरा सीसी सड़क को मंगलवार को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मंत्री नागर डूंगरज्या गांव के दौरे के दौरान निर्माणाधीन सीसी सड़क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिसे पैर से खुरचने पर ही गिट्टी और रेत उखड़ रहे थे। जिस पर मंत्री नागर ने मौके पर एक्सईएन को बुलाकर सड़क को रिजेक्ट कर टेंडर निरस्त करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर सरकारी धन की वसूली करने के भी निर्देश दिए थे।
मंत्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति है। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की पूरी मॉनिटरिंग होगी। इस सड़क को रिटेंडर कर फिर से बनाया जाएगा।