GMCH STORIES

ताहिर सट्टा गैंग ने जनप्रतिनिधि सोनू अब्बासी पर किया जान लेवा हमला,पुलिस खामोश,जनप्रतिनिधि की जान को खतरा बना हुआ है

( Read 30587 Times)

08 Oct 25
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी 

कोटा। कोटा शहर के दक्षिण नगर निगम के वार्ड नंबर तीन वक्फ नगर के कांग्रेस पार्षद सोनू अब्बासी  सहित उसके परिवार पर  रात को लगभग 9.30  बजे  ताहिर सट्टा गैंग ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ  किशोर पुरा थाना क्षेत्र में धार धार हथियारों से पहला हमला किया और उसके बाद घर आते समय दूसरा हमला लगभग रात 10.30 बजे दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में किया। सोनू अब्बासी ने अपने परिवार की जान बड़ी मुश्किल से बचाई। खास बात यह है कि सोनू अब्बासी ने रात को पुलिस सुरक्षा मांगी लेकिन पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने के कारण दूसरा हमला दादा बाडी क्षेत्र हुआ। पुलिस सुरक्षा मिल जाती तो दूसरा हमला नहीं होता। अभी भी सोनू अब्बासी की जान को खतरा बना हुआ है।तारीख सट्टा गैंग आदतन अपराधी है। सोनू अब्बासी की जुबानी सारी घटना इस प्रकार है ।पार्षद ने बताया की वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह मे सेंट पोल स्कुल के पास जी ऐसी गार्डन गए थे वहा पर क्षेत्र के ही सट्टा चलाने वाले ताहिर, तालिब, अली, उमर, तारीख वह दस पंद्रह लोगो ने परिवार पर धारदार  हथियारों से हमला कर दिया वह मारपीट की अचानक हुए हमले से पार्षद वह उनका परिवार स्तब्ध रह गया वहा मौजूद अन्य लोगो ने बिच बचाव किया वह पुलिस को सुचना दी गयी पुलिस के आने पर फरियादि किशोरपुरा थाना पहुँचे और लिखित मे रिपोर्ट दी रिपोर्ट देने के बाद थानाधिकारी से फरियादि ने कहा हमें आधरशीला घर तक पुलिस संरक्षण मे पहुंचाया जाय लेकिन थानाधिकारी ने फरियादि की बात को टाल दिया फरियादि किशोरपुरा थाने से अधरशीला घर आ रहे थे तभी उन्ही लोगो ने थाना दादाबड़ी क्षेत्र मे चंबल गार्डन रोड पर  दुबारा से फरियादि वह परिवार को रोका और मारपीट करने की कोशिश की जिससे फरियादि की सोने की चेन, मोबाईल वही गिर गया या आरोपियों ने छीन लिया आस पास के लोगो ने बचाया वहा से फरियादि थाना दादाबड़ी पहुँचे और लिखित मे शिकायत दी लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की क्योंकि आरोपी सट्टा चलाते है वह जिससे पुलिस की मिलीभगत है आरोपी फरियादि पर रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकी दे रहे है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like