के डी अब्बासी कोटा,कोटा शहर के भीमगंज मंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने ऑपरेशन गरूडव्यूह के तहत की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की है। कोटा सिटी एसपी आई पी एस तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही के लिए एक विशेष अभियान ऑपरेशन गरुडव्यूह चलाया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा के सुपरविजन में भीमगंज मंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने एक पुलिस टीम का गठन किया जिस पुलिस टीम में कांस्टेबल श्रीमति गल्ली, प्रवीण, किशन गोपाल,लोकेश, परमेश्वर और प्रेमप्रकाश को शामिल किया। गठित पुलिस टीम ने भीमगंज मंडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कोटा शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र सब्जी मंडी निवासी श्री मति द्रौपदी पत्नी मदनलाल उर्फ राजा सिंधी को बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ स्वामी विवेकानंद पार्क हाट रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21.37 ग्राम स्मैक बरामद की जिसका मूल्य लगभग तीन लाख मूल्य बताई गई है।