के डी अब्बासी
कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने ओपरेशन गरुङव्यूह के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागर गोविन्द सैनी व नरेन्द्र सिंह नरुका को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 401 ग्राम जब्त किया है।
कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाये गये विशेष अभियान ओपरेशन गरुङव्यूह के तहत कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा के सुपरविजन में रेल्वे कोलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल कपिल गर्वे, कांस्टेबल लक्ष्मण, कृष्ण कुमार, दीवान सिंह, सुजाराम, राधेश्याम व डीएसटी टीम को शामिल किया। गठित टीम ने रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक के पास सोगरिया से आरोपी गोविन्द सैनी व नरेन्द्र सिंह नरुका को अवैध मादक गांजा 2 किलो 401 ग्राम सहित गिरफ्तार किया है।