के डी अब्बासी
कोटा। 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेला के तहत शनिवार को आयोजित होने वाली राम बारात शोभा यात्रा बेहद खास होगी। परम्परागत झांकियों और प्रदर्शनों के साथ राम बारात में इस बार राम मंदिर, आदि योगी और चरण पादुका के भी दर्शन होंगे। शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर प्रभु श्री राम से जुड़े कटआउट्स भी लगाए जाएंगे। शोभायात्रा के समापन पर श्रीराम रंगमंच परिसर 7000 दीपों की झिलमिलाती रोशनी से रोशन हो उठेगा।
रामबारात के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक शांति कुमार धारीवाल, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ‘‘भारती‘‘, उत्तर महापौर मंजू मेहरा भी उपस्थित रहेंगे।
मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर इस बार राम बारात को नया और पहले से अधिक भव्य स्वरूप देने के प्रयास किए गए हैं। इसको देखते हुए दिल्ली की इवेंट कम्पनी के माध्यम से नवाचारों को प्रयास किया गया है।
राम बारात में पूर्व की भांति परम्परागत झांकियां, भजन मंडलियों तो दिखाई ही देंगी इसके अलावा राम मंदिर की विशाल झांकी भी सजाई जाएगी। यह झांकी हूबहू अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर की ही तरह बनाई गई है। इसके अलावा आदियोगी के रूप में भगवान शिव की भी विशाल झांकी तथा भगवान शिव, मां पार्वती, भगवान गणेश की भी झांकी तैयार की गई है।