GMCH STORIES

कांस्टेबल धर्मेंद्र और झाबरमल की मदद से एक करोड चार लाख रूपये की साइबर ठगी  का बदमाश गिरफ्तार

( Read 23188 Times)

24 Sep 25
Share |
Print This Page

कांस्टेबल धर्मेंद्र और झाबरमल की मदद से एक करोड चार लाख रूपये की साइबर ठगी  का बदमाश गिरफ्तार

के डी अब्बासी 

कोटा,सितंबर। साइबर काईम  थाने के कांस्टेबल धर्मेंद्र और झाबरमल की मदद से एक करोड चार लाख रूपये की साइबर ठगी  का आरोपी मकान नम्बर 133 रेन बसेरे के पिछे लंका गेट थाना कोतवाली बूंदी निवासी महावीर सुखवाल उर्फ डेनी पुत्र श्री घनश्याम सुखवाल बदमाश को गिरफ्तार किया है।

इनकी मदद से 01 करोड 04 लाख रूपये की ठगी की वारदात का खुलासा हुआ है

 गिरफ्तार आरोपी के खाते में एक महीने में 1 करोड 66 लाख का लेन देन हुआ है।

आरोपी  ने उक्त फॉड राशि में से 77 लाख नकद निकाले।

कार्यवाही के दौरान 12 लाख रूपये परिवादी को रिफण्ड कराये एवं 10 लाख रूपये बैंक खातो में होल्ड करवाये गयें।

 सिटी एसपी सुश्री तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रकरण आईटी एक्ट साइबर थाना कोटा शहर मे वांछित आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए  पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में  पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार  के पर्यवेक्षण में  साइबर थाने के थाना प्रभारी सतीशचन्द  के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर

 सियाराम, हैड कांस्टेबल अर्जुन कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र तंवर, झाबरमल, 

जितेन्द्र और सुरेश को शामिल किया। इस प्रकरण को सुलझाने में विशेष भूमिका  कांस्टेबल झाबरमल और  धर्मेन्द्र तंवर की बताई गई है।

तरीका वारदात

 

आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्वयं के खाते में इंटरनेट  बैंकिग के माध्यम से साइबर ठगी की राशि को डलवाता व अपने परिचित व रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट में वह राशि इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से ट्रान्सफर कर देता था फिर उस राशि को चेक व ATM द्वारा नगद निकाल लेता था।  उक्त राशि का उपयोग यूएसडीटी आनलाईन करंसी खरीदने लक्जरी लाईफ स्टाईल व मौज शौक में करता था।यह ठगी जवाहर नगर निवासी विनोद कुमार जैन से की गई थी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like