के डी अब्बासी
कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर के क्षेत्र में मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही। कार्यवाही के दौरान 10 अतिक्रमियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई। जिसके तहत कुल 17 हजार रूपयें जुर्माना राशि प्राप्त की गई।
नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अशोक त्यागी ने बताया कि मंगलवार को अति. पुलिस अधीक्षक व अतिक्रमण प्रभारी तरूणकांत सौमानी के नेतृत्व में गुमानपुरा कोठडी गोवर्धनपुरा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिसके तहत दुकानदारों द्वारा फुटपाथ व नालों पर निर्धारित सीमा के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था उन्हे हटाया गया व साथ ही सामान जप्त करने की कार्यवाही की गई। साथ ही मौके पर अतिक्रमण टीम ने अतिक्रमियों को आगाह करते हुए कहा कि भविष्य में यदि फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध बिना किसी मुनादी व आगाह के अतिक्रमण हटाने एवं सामान को जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी तरूणकांत सौमानी के नेतृत्व में संबंधित सेक्टर के एस. आई. के द्वारा अतिक्रमियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई और चालान से संबंधित कुल 17 हजार रूपयें की राशि प्राप्त की गई।
नगर निगम कोटा उत्तर के अति. पुलिस अधीक्षक व अतिक्रमण प्रभारी तरूणकांत सौमानी ने बताया कि गुमानपुरा कोठडी गोवर्धनपुरा क्षेत्र में अतिक्रमियों को कई बार मुनादी कर अपने स्वंय के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था परंतु जब अतिक्रमियों द्वारा स्वंय के स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही की जाने पर अतिक्रमण टीम द्वारा कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही भविष्य में अतिक्रमियों द्वारा फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो बिना किसी मुनादी व आगाह किए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी अतिक्रमणकर्ता की स्वंय की होगी। साथ ही उन्होने सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपने सामानों को निर्धारित सीमा में रखे और वर्षा ऋतु को देखते हुए नालों के ऊपर रखे हुए सामानों को हटा ले। अन्यथा नगर निगम द्वारा नालों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा जिसका हर्जा खर्चा संबंधित वहन करेगा।