GMCH STORIES

सब इंस्पेक्टर महेश कुमार करवाल को मिली  दूसरी बड़ी कामयाबी

( Read 1402 Times)

05 May 25
Share |
Print This Page
सब इंस्पेक्टर महेश कुमार करवाल को मिली  दूसरी बड़ी कामयाबी

कोटा, मई। कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन आईपीएस, ने बताया कि कोटा शहर में लगातार दुपहिया वाहन चोरी की वारदात बढ रही थी। जिस पर सभी थानाधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठीत कर मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो का खुलासा करने के निर्देश दिये थे।  कोतवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेश कुमार  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए कुलदीप सिंह की निशादेही से चोरी के 17 मोटरसाइकिल के बरामद की है। कोतवाली सब इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए। 28 अप्रैल  को चोरी की वारदात करने वाले मुख्य आरोपी विशाल बंजारा, पंकज ओड,  राकेश औड उर्फ राका, विशाल रैगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की  14 मोटरसाईकिल डाबी क्षेत्र जिला बून्दी से बरामद की गई थी। अब तक चोरी की 31 मोटरसाइकिल बरामद हो चुकी है। वाहन चोर गिरोह का मुख्य सरगना कुलदीप व अजय धोबी  से फरार हो गये थे। तभी से उन चोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी  शहर व पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार टेलर आरपीएस के निर्देशन में  कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मोटरसाईकिल चोरी की सबसे अधिक वारदात के स्थान न्यू क्लोथ मार्केट, स्वर्ण / रजत मार्केट को चिन्हित किया गया। उन स्थानो के आस-पास से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात के समय के सीसीटीवी कैमरो फुटेज व अभय कमाण्ड सेन्टर के सीसीटीवी कैमरो के फुटेजो को प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया। मोटरसाईकिल चोरो के हुलिये व चाल-ढाल का गहनता से अध्ययन किया गया। मोटरसाईकिल चोरो के आने जाने के मार्गों को चिन्हित कर मुखबिर खास मामूर किया जाकर आसूचना का संकलन किया गया तो सामने आया कि मोटरसाईकल चोर वारदात के बाद नयापुरा, कुन्हाडी, नान्ता, डाबी होते हुए बिजैलिया भीलवाड़ा की तरफ जाते है। इस पर टीम ने डाबी व बिजौलिया क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी करने, खरीदने व बेचने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में आसूचना का संकलन करने के लिए मुखबीर खास मामूर किये तथा टीम ने करीब 5-6 दिन तक बिजौलिया व डाबी क्षेत्र में डेरा डालकर चोरों की तलाश शुरू की थी।

 

गठित टीम-सब इंस्पेक्टर  महेश कुमार कारवाल,  रामकेश हैड कांस्टेबल रामकेश, विक्रमसिंह अब्दुल वहिद कांस्टेबल प्रहलाद  प्रधान, दुलीचन्द,गोविन्द, गौरव विरेन्द्र, मोरध्वज, महिला कांस्टेबल श्रीमती सोरोज  तकनिकी सहायक -हेड कांस्टेबल श्यामवीर शामिल थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like