कोटा,मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय संयोजक ललित शर्मा की सहमति से प्रदेश महासचिव योगेश जोशी की अनुशंसा पर कोटा निवासी वरिष्ठ पत्रकार रवि सामरिया को प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य नियुक्त किया हैं। रवि सामरिया पिछले कई वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सराहनीय और सक्रिय कार्य कर रहे हैं। इस नियुक्ति से कोटा संभाग सहित प्रांत के सभी पत्रकारों में हर्ष की लहर है। सामरिया ने इस नियुक्ति को लेकर शीर्ष नेतृत्व का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।