कोटा मीडिया कौंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के नव निर्वाचित वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता के नेतृत्व में पत्रकार एक जुट हुए हैं। हाल ही में मीडिया कौंसिल ऑफ जर्नलिस्ट के संगठन के बैनर तले कोटा में आयोजित सफलतम प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में नीरज गुप्ता ने सभी को एक ही मंच पर बुलाकर एक जुट करने का प्रयास किया है। गुट बजी से दूर रहकर पत्रकारिता हित संघर्ष हित संवर्धन के मामलों में एक जुट रहने सकारात्मक संदेश दिया है। चम्बल नदी के किनारे कोचिंग नगरी कोटा में पिछले दिनों तीन अलग अलग पत्रकार संगठनों के सम्मेलनों के कार्यक्रमों में पत्रकारों की कल्याणकारी योजनाओं,उनकी समस्याओं , सुरक्षा , प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर खुलकर चर्चा हुई। लेकिन मिडिया कौंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित पत्रकार कार्यशाला में सभी पत्रकार संगठनों को एक जुट कर मोहब्बत खुलूस के साथ सम्मानित तरीके से गले मिलते देख एक उम्मीद की किरण बनी है। एक जुटता का सकारात्मक संदेश गया है कि अलग अलग संगठन होने के बावजूद भी सभी पत्रकार मिल जुलकर इस तरह के कार्यक्रम कर सकते हैं। एक सकारात्मक संदेश है के एक दूसरे की आलोचनाओं को ताक में रखकर पत्रकारिता के हित संवर्धन के बारे में चिंतन मंथन हो तो यक़ीनन पत्रकारों को लाभान्वित किया जा सकता है। कोटा में अलग अलग पत्रकार के संगठन है। यहां सबसे पुराना संगठन कोटा प्रेस क्लब है जिसका अपना भवन है अपनी जगह है। इसके वर्तमान अध्यक्ष संविधान में एक व्यक्ति एक पद और दो बार एक पद पर निर्वाचन प्रतिबंध नियम में संशोधन के बाद सर्वसम्मत कार्यवाही से गजेंद्र व्यास अध्यक्ष बने हुए है।इसी प्रेस क्लब में सभी लोग सदस्य पदाधिकारी हुआ करते थे। चुनाव का उत्सव भी होता था ।लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से सहमति , असहमति पर खुलकर बहस हुआ करती थी। फिर सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर फैसले हुआ करते थे।फिर इस प्रेस क्लब को नज़र लग गई।एक एक करके सदस्य अलग होते गए और अब कोटा में कोटा ग्रेटर प्रेस क्लब का गठन हो चुका है। इस प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सुनील माथुर अध्यक्ष है।जबकि पंडित बद्रीप्रसाद ,गौतम के एल जेन , क़य्यूम अली , श्याम जी रोहिड़ा , हरिमोहन जी शर्मा , अनिल जी शर्मा सहित कई ज़िम्मेदार वरिष्ठ पत्रकारों को पदाधिकारी बनाया गया है। कोटा ग्रेटर प्रेस क्लब की गतविधियां फिर शुरू हुईं ।ज़मीन आवंटन हुई और कार्यशालाएं भी हुईं ।जबकि कोटा में जार के दो हिस्से हैं ।इनके अलावा भी कई संगठन हैं। इधर वर्तमान में मिडिया कौंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता को बनाय गया है। नीरज गुप्ता कोटा प्रेस क्लब में हमेशा सक्रीय रहे हैं।वोह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद सहित कई पदों पर निर्वाचित रहे और प्रेस क्लब कोटा के चुनावों के रणनीतिकार भी रहे । नीरज गुप्ता जार के प्रदेश अध्यक्ष भी बने और इनके प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल में , कोटा सहित सभी ज़िलों में जार के सम्मेलन हुए। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भी हुए ।अभी कोटा में पत्रकारों के संगठनों की बयार आई है।एक से एक बढ़कर पत्रकारों के संघर्ष के वायदों के साथ , पत्रकार संगठन अपने अपने सम्मेलन कर रहे हैं।सबसे पहले जार इकाई अपंजियक जिसे एक गुट फ़र्ज़ी संगठन बताता है। उसका सम्मेलन हुआ , फिर कोटा प्रेस क्लब के सर्वसम्मत चुनाव के बाद गजेंद्र जी व्यास की अध्यक्षता में कोटा प्रेस क्लब के कार्यक्रम हुए।इसके बाद कोटा ग्रेटर प्रेस क्लब ने नहले पर दहला मारते हुए लोकसभा अध्यक्ष कोटा सांसद ओम जी बिरला के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन और नव वर्ष समारोह का आयोजन किया।समारोह में कोटा के विधायक संदीप शर्मा , कोटा के मंत्री हीरालाल नागर , लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे।ग्रेटर प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील माथुर , धीरज गुप्ता तेज , महासचिव अनिल भारद्वाज ने , कोटा के पत्रकारों की आवासीय , भूखंड समस्याओं सहित पत्रकारों के दैनिक कार्यों में आने वाले परेशानियों और उनके समाधान और पत्रकारों के कल्याण की समस्याएं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के सामने उठाई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संज्ञान लेते हुए उन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ग्रेटर प्रेस क्लब कोटा में कवियों सहित पुराने लोगों को सम्मानित किया गया। इधर जार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे नीरज गुप्ता को मिडिया कौंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद उनकी टीम में जिला इकाई के प्रणय विजय , प्रदेश पदाधिकारी मनोहर पारीक ,राष्ट्रिय अध्यक्ष संजय राठी , राष्ट्रिय संयोजक ललित शर्मा , राष्ट्रिय महामंत्री प्रदीप शर्मा , राष्ट्रिय प्रवक्ता मनोज गोयल , प्रदेश महामंत्री संदीप गोयल , प्रदेश संगठन महामंत्री योगेश जोशी , दिनेश पंचोली , सहित पूरी टीम ने कोटा में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन रखा। यक़ीनन इनका कार्यक्रम निर्गुट पत्रकार समूह का था।कार्यक्रम में कोटा के सभी संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों को , निमंत्रित किया गया था।कोटा प्रेस क्लब के सदस्य पदाधिकारी भी थे।तो कोटा ग्रेटर प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद थे।सोशल मीडिया एक्टिविस्ट थे। तो छोटे , मंझोले समाचार पत्र से जुड़े लोग मौजूद थे।न्यूज़ चैनल से जुड़े पत्रकार थे और जार संगठन से जुड़े लोग थे। राजस्थान के हर ज़िले से पत्रकारों के समूह इस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जन सम्पर्क संयुक्त निदेशक , जन सम्पर्क अधिकारी सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। निमंत्रण पर इस प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में सभी पत्रकार बंधु पहुंचे। नीरज गुप्ता और टीम जिनका निर्वाचन जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब में दो मार्च को हाल ही में हुआ था। उनके सामने कोटा में सम्मेलन को सुपरहिट करना बढ़ी चुनौती थी लेकिन उनके पूर्व अनुभवों ,, संबंधों रणनीति के अनुसार उन्होंने व्यवस्थाएं देखी और पत्रकारिता वर्ग में सभी का साथ सभी का विकास ,कामयाब फार्मूला रहा। नीरज गुप्ता ने एकजुटता सन्देश का प्रयास दिया। एकजुटता व्यवस्थित फार्मूले के तहत कार्यक्रम में सभी आमन्त्रित उपस्थित अलग अलग पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों को मंच पर बुलाकर सम्मान दिया गया। उनका स्वागत किया गया।प्रतीक चिन्ह भेंट किये गए। कहते हैं कि दिल बढ़ा रखोगे तो बढ़ा बनोंगे , बढ़ा बनोगे तो बहुत कुछ बढा करोगे।इसी तर्ज़ पर नीरज गुप्ता ने जार के सफल प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तर्ज़ पर इस राष्ट्रीय संगठन मिडिया कौंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट राजस्थान इकाई के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को भी सुपर हिट कर दिया। पत्रकारों को एक जुट कर दिया। पत्रकारों की समस्याओं उनके समाधान पर चर्चा भी हुई तो पत्रकारों को सम्मान भी मिला , जबकि वरिष्ठ पत्रकार पंजाब केसरी प्रदेश सम्पादकीय प्रभारी रघु आदित्य के अनुभवों का फायदा भी पत्रकारों को मिला। सम्मेलन में पत्रकारों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों के अलावा निष्पक्ष व्यवस्था के तहत सियासी महमानों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों से जुड़े लोग मौजूद रहे। इधर संगठन के राष्ट्रिय पदाधिकारियों में अध्यक्ष, संयोजक ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता,जिला अध्यक्ष प्रणय विजय ने पत्रकारिता समस्याओं पर खुल कर संवाद किया। पत्रकार सम्मेलन एक जुट है , निर्गुट है , सभी का साथ है। नीरज गुप्ता का सफलतम प्रयास का एक अनूठा उदाहरण यह कार्यक्रम बन गया। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्षशील मिडिया कौंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट राजस्थान इकाई क युवा तुर्क प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता पुरे राजस्थान के पत्रकारों को इन्साफ दिलाने की लड़ाई में हर सम्भव कोशिशों में जुट गए हैं।नीरज गुप्ता आपका साक्षी,संचार क्रान्ति ,दैनिक समाचार पत्रों के प्रकाशक मालिक संपादक है।इनकी प्रेस पर कई छोटे बढ़े दैनिक समाचार पत्रों का प्रकाशन पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए अपेक्षाकृत रियायती दरों पर निर्धारित समयावधि में करते है ।कोटा कॉलेज के छात्र जीवन में ही आपका जुड़ाव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से रहा ।छात्र जीवन में आंदोलन से जुड़े अपने खानदानी व्यवसाय से अलग हठ कर आप पत्रकारिता से जुड़े ।सांध्य दैनिक समाचार पत्र फिर सुबह के समाचार पत्रों के प्रकाशन के साथ प्रेस क्लब कोटा का चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर नीरज गुप्ता ने पत्रकारों के हक़ के लियें संघर्ष का फैसला लिया।नीरज जार पत्रकारों की ट्रेड यूनियन संघठन से जुड़े और फिर जार संगठन की लीडरशिप इनके इर्द गिर्द हो गयी ।राजस्थान के पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के साथ साथ उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए कई कार्यशालाएं आयोजित की गई ।पुरे राजस्थान में सम्मेलन करवाये गए।पत्रकारों की आवास,प्लाट सुविधा हो या बीमा सुविधा हो,चिकित्सा सुविधा हो,अख़बारों के पंजीयन,डिक्लियरेशनप्रकाशन,अधिस्वीकरण की समस्या हो सभी समस्याओं में नीरज गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर जार संगठन के माध्यम से उन्हें इन्साफ दिलाने के सफलतम प्रयास किये है।कोटा में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, ग्रेटर प्रेस क्लब कोटा के धीरज गुप्ता इनके अभिन्न मित्र होने से पत्रकारिता राजनीति में नीरज और धीरज की जोड़ी मशहूर थी ,, कुछ लोगों ने इस जोड़ी को नज़र लगाकर अपनी रोटियां सेंकने की कोशिश भी की लेकिन जोड़ी में फेविकोल का जोड़ था इसलिए यह जोड़ी ज़िंदाबाद रही।कोटा में हाल ही में नीरज गुप्ता के नेतृत्व में पत्रकारों की एक सफलतम कार्यशाला आयोजित की गई ।नीरज गुप्ता अब फिर राज्य स्तरीय कार्यशाला कोटा में आयोजित करने की योजना तैयार कर रहे है।नीरज गुप्ता पुरे दम खम के साथ राजस्थान मिडिया कौंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। जबकि राजनीति में उनका सीधा दखल होने से पत्रकारों की कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के साथ साथ एकेडमिक कार्यक्रम के भी आयोजन किये जाने की सम्भावनाये बढ़ी है ।नीरज गुप्ता और पूरी टीम को दिली मुबारकबाद,बधाई। वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339