कोटा : जवाहर नगर थाना प्रभारी रामलक्ष्मण गुर्जर ने फरार स्मैक तस्कर इज़लाल उर्फ इसरार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे।
इसी अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी रामलक्ष्मण ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे इज़लाल को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि थाना गुमानपुरा पुलिस ने 26 फरवरी को गश्त के दौरान अब्दुल हमीद को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि इज़लाल अहमद उर्फ इसरार भी इस तस्करी में संलिप्त था और तब से फरार चल रहा था।