(mohsina bano)
कोटा। राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव देश के प्रतिष्ठित ब्रेनवेयर विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के शोधार्थियों को 18 अप्रैल को संबोधित करेंगे।
यह व्याख्यान इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC), लाइब्रेरी प्रोफेशनल फाउंडेशन (LPF) नई दिल्ली और सेंटर फॉर मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च इनोवेशन (CMRI) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनार का हिस्सा होगा।
विषय होगा – “एथिकल यूज़ ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोल ऑफ लाइब्रेरी इन लिटरेचर रिव्यू फॉर रिसर्च”।
डॉ. श्रीवास्तव इस दौरान एआई के नैतिक उपयोग, शोध में साहित्य समीक्षा की प्रक्रिया और आधुनिक शोध में पुस्तकालयों की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। उनका उद्देश्य शोधार्थियों को एआई उपकरणों का जिम्मेदार और प्रभावी प्रयोग सिखाना है।
व्याख्यान से शोधार्थियों को मिलेगा नया दृष्टिकोण
यह व्याख्यान शोध के क्षेत्र में एआई के बढ़ते प्रभाव और बदलती पुस्तकालयीय भूमिका की महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। यह वेबिनार शोधार्थियों के लिए एआई और पुस्तकालय संसाधनों के संयोजन से अनुसंधान को सुदृढ़ करने का अनूठा अवसर साबित होगा।