GMCH STORIES

देश से पहले अपने क्षेत्र की भी उपलब्धियां बताए बिरला: गुंजल

( Read 1015 Times)

26 Apr 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

देश से पहले अपने क्षेत्र की भी उपलब्धियां बताए बिरला: गुंजल

कोटा: कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने गुरुवार को शहर में जनसंपर्क किया। गुंजल ने कहा कि दस साल सांसद रहे बिरला जी राष्ट्र की बात करने से पहले अपने क्षेत्र की कोई एक उपलब्धि तो बताएं। उन्होंने कहा कि बिरला जी 5 साल संसद में ताकतवर कुर्सी पर रहे जब वह लोकसभा अध्यक्ष बने तो हाडोती के लोगों ने सपना देख लिया कि एक-एक खेत तक सिंचाई का पानी आएगा, किसानों ने सपना देख लिया कि मेरा वोट इतना ताकतवर हो गया कि अब पूरे 24 घंटे थ्री फेस की बिजली आएगी, नौजवान ने सपना देख लिया कि मेरे शहर में नए-नए उद्योग आएंगे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, हाड़ोती की जनता ने ये अपेक्षा की की अब हाड़ोती के विकास को चार चांद लग जायेंगे पर हाड़ोती की जनता को उपलब्धियों के नाम पर निराशा ही हाथ लगी। बिरला जी लोकसभा में ऊपर बैठते हैं प्रधानमंत्री जी नीचे बैठते हैं अब इतनी ताकत में आने के बाद भी डाक के तीन पात । हमारा विश्वास हारा, हमारा विश्वास थक गया, हमारा विश्वास टूट गया, अब जिस आदमी को दो-दो बार आशीर्वाद देने के बाद विश्वास को तोड़ा हो, विश्वास की अनदेखी की हो, तो मैं फैसला आप पर छोड़ रहा हूं क्या तीसरी बार वह आपका वोट पाने का हकदार है। आपका बेटा आपसे आशीर्वाद मांग रहा है मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद मुझे मिलेगा। गुंजल ने कहा कि मै हाडोती की राजनीति का कोई नया व्यक्ति नहीं हूं। मैं गांव की, गरीब की, किसान की, जवान की आवाज बनकर पिछले 40 वर्षों से सड़कों पर चलाता रहता हूं, लड़ता रहा हूं। मैने साधारण से साधारण आदमी को लोकतंत्र का भाग्य विधाता मानकर उस मकसद से अपना राजनीतिक जीवन जीने का प्रयास किया है। लोकतंत्र में जनता जनार्दन है जनप्रतिनिधि उसका सेवक है जनता ही मालिक है, मुझे आशीर्वाद दें मैं आपको इस बात का वचन देता हूं। मैं बिरला जी की तरह आपके विश्वास की अनदेखी नहीं करूंगा।
गुंजल ने बिरला के 10 साल के कामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि मैं 5 साल बाद दोबारा खाली पीली आशीर्वाद मांगने आऊंगा तो आप मुझसे मेरे 5 साल के कर्मों का हिसाब किताब तो मांगोगे। उन्होंने कहा कि पहली बार भरोसा, दूसरी बार में कर्मों की किताब अब बिरला जी तो तीसरी बार लड़ने आ रहे हैं मैं हाडोती के लोगों से केवल इतनी सी बात कहूंगा कि बिरला जी से कहो हमने पहली बार आपको आशीर्वाद दिया था भरोसा करके की आप दिल्ली में हाडोती की बात को ताकत देंगे लेकिन दस साल बाद भी हमारी आवाज तो ताकत में आई ना आई लेकिन जो हमारे छोटे-छोटे सपने थे आपने दिल्ली की ताकतवर कुर्सी पर बैठने के बाद भी उनके साथ न्याय नहीं किया, इंसाफ नहीं किया, हमारे एक-एक सपने टूटे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like