GMCH STORIES

फिजिक्स वाला कोचिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, आखिर क्या सुसाइड सिटी बन गया कोटा

( Read 1021 Times)

29 Mar 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

फिजिक्स वाला कोचिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, आखिर क्या सुसाइड सिटी बन गया कोटा

कोटा । शहर अब कोचिंग सिटी के नाम से पहचान बनाने की जगह सुसाइड सिटी के नाम से बदनाम होने लगा है आयदिन शहर में सुसाइड के मामले सामने आ रहे है
बीती रात्रि को शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा एक साल पहले कोटा आई थी और नीट की तैयारी कर रही थी। पिछले 20 दिन से वह महावीर नगर प्रथम स्थित एक पीजी में किराए से कमरा लेकर रह रही थी।
बुधवार रात को छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी मिली। छात्रा सौम्या, लखनऊ की रहने वाली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
फिलहाल छात्रा के घरवालों को पुलिस ने सूचना दे दी उसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाया।
कोटा में सुसाइड के केस थम नहीं रहे हैं। तीन दिन पहले भी एक नीट स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था। इस साल अब तक 8 स्टूडेंट्स की मौत हुई है।थानाधिकारी ने बताया कि सौम्या (19)दो दिन से कॉल अटैंड नहीं कर रही थी।आखिरी बार धुलंडी की सुबह उसे देखा गया था। दो दिन से छात्रा का दोस्त भी उसे कॉल कर रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में बुधवार देर शाम वह पीजी में पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दोस्त
ने ही दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से नीचे
उतारा। पीजी में रहने वाली दूसरी स्टूडेंट के पेरेंट्स ने मकान मालिक को जानकारी दी।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।मकान मालिक अशोक श्रृंगी ने बताया कि छात्रा 3 मार्च को ही पीजी में रहने आई थी। इससे पहले वह महावीर नगर इलाके में ही किसी दूसरी जगह पर रह रही थी। अशोक ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब चल रही है और अस्पताल में भर्ती है।ऐसे में पिछले दिन से परिवार अस्पताल में ही लगा हुआ है। तीन दिन पहले 23 मार्च की रात को छात्रा के पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। उस समय अस्पताल से पीजी पर पहुंचे थे। छात्रा को अस्पताल गए और भर्ती करवाया। 24 मार्च को सुबह छात्रा को अस्पताल से छुटटी मिल गई थी। हादसे की जानकारी पर छात्रा के पिता और चाचा कोटा पहुंचे है। उन्होंने मामले में कोई भी बात करने से मना कर दिया है।इस साल 8 बच्चे सुसाइड कर चुके हैं
 27 मार्च को उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली स्टूडेंट ने पंखे से लटककर जान दे दी। 26 मार्च को उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले नीट स्टूडेंट उरूज ने पंखे से लटककर जान दे दी थी।8 मार्च को बिहार के भागलपुर के रहने वाले जेईई स्टूडेंट अभिषेक ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया था।20 फरवरी को 16 साल के रचित का शव जंगल में मिला था। वह एमपी के राजगढ़ के ब्यावरा का रहने वाला था। रचित कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था।13 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रहने वाले शुभकुमार चौधरी ने सुसाइड किया था। वह कोटा में महावीर नगर प्रथम इलाके में रहता था।
 फरवरी को यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले नूर मोहम्मद ने सुसाइड किया था। नूर मोहम्मद चेन्नई कॉलेज से बीटेक कर रहा था। कोटा में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करता था।31 जनवरी को जेईई स्टूडेंट निहारिका ने सुसाइड किया था। वह कोटा के बोरखेड़ा में रहने वाली थी। सुसाइड नोट में लिखा था- 'मम्मी पापा में जेईई नहीं कर पाई, इसलिए सुसाइड कर रही हूं। मैं एक लूजर हूं, मैं अच्छी बेटी नहीं हूं, सॉरी मम्मी पापा यही लास्ट ऑप्शन है। 24 जनवरी को नीट स्टूडेंट मोहम्मद जैद हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला था। वह यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था। कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के न्यू राजीव गांधी नगर इलाके के हॉस्टल में रहता था।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like