GMCH STORIES

सिंधी समाज ने चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया

( Read 3277 Times)

24 Mar 23
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

सिंधी समाज ने चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया

कोटा | सिंधी समाज के इष्ट देवता श्री भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव चेटीचंड धूमधाम से मनाया गया श्री झूलेलाल सेवा समिति द्वारा आयोजित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 मार्च से 26 मार्च तक चेटीचंड महोत्सव मनाया जा रहा है आज के चेटीचंड के अवसर पर आज प्रातः सिंधी नव युवक सेना द्वारा वाहन प्रभात फेरी निकाली गई श्री झूलेलाल मंदिर विज्ञान नगर से प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्ग होते हुए केशवपुरा तलवंडी महावीर नगर विस्तार योजना तीन बत्ती सर्किल गणेश तलाव बसंत विहार दादाबाड़ी होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर  रामतलाई मैदान पर संपन्न हुई उसके बाद  झूलेलाल मंदिर राम तलाई मैदान पर श्री झूलेलाल साईं अभिषेक के बाद ही प्रजजवलन मुख्य अतिथि समाजसेवी कांग्रेस पीसीसी सदस्य श्री अमित धारीवाल द्वारा किया गया उसके बाद विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 90 यूनिट रक्तदान हुआ चेटीचंड महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति विशाल शोभायात्रा दिन में 3:00 बजे राम तलाई मैदान से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा को यातायात पुलिस उप अधीक्षक श्री कालूराम जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया झूलेलाल सेवा समिति  के अध्यक्ष सतीश गोप्लानी ने बताया कि शोभायात्रा में झांकियों के साथ बहराणा साहब जो शहर के विभिन्न पंचायतों द्वारा निकाला जाता है वह साथ में शामिल हुए शोभा यात्रा रामतलाइ मेदान से रवाना होकर कैथूनीपोल श्रीपुरा मोहन टॉकीज जवाहर मार्केट गुजराती समाज भवन होते हुए गुमानपुरा संत कंवर राम धरमशाला सिंधी कॉलोनी प्रवेश किया शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत एवं अल्पाहार से सिंधी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया शोभा यात्रा सिंधी कॉलोनी से होते हुए गुमानपुरा मार्ग छावनी मार्ग के तरफ से होती हुई किशोर सागर तालाब पर पहुंची जहां पर सतेशवर महादेव मंदिर  पर सिंधी शिव मंडल द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई उसके बाद किशोर सागर तालाब पर बहराणा विसर्जन किया गया  पल्लव का आयोजन हुआ शोभायात्रा में शेरगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रविंद्र त्यागी सिंधी समाज के प्रमुख लोगों में से झूलेलाल सेवा समिति के संरक्षक श्री मुरलीधर अलरेजा महेश आहूजा प्रकाश मलकानी रमेश आहूजा उपाध्यक्ष हरीश दयानी बसंत वलेचा अमर अलरेजा जगदीश मलकानी संतोष करमचंदानी डॉक्टर कृपाल दास माधवानी जयकुमार चंचलानी सहित सैकड़ों पुरुष महिलाएं साथ चल रहे थे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like