GMCH STORIES

कोटा के कोहिनूर निगम जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र बग्गा के जन्म दिन पर बधाई

( Read 3217 Times)

03 Feb 23
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

कोटा के कोहिनूर निगम जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र बग्गा के जन्म दिन पर बधाई

कोटा । पत्रकारिता के अभिमन्यु , जनसम्पर्क के समन्वयक , समाजसेवा क्षेत्र में अव्वल तीन भाषाओं के कमांडर,बहुमुखी  प्रतिभा के धनी , हर दिल अज़ीज़  , भाई जितेंद्र बग्गा ,   अल्फ़ाज़ों के जादूगर है। वोह नगर निगम   कोटा की  विकास योजनाए हों   या  देश की लोकसभा अध्यक्ष के जनसम्पर्क कार्यक्रम हों  वोह खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में पिरोकर  इस तरह से प्रस्तुत करते है कि उनका प्रचार जीवंत सा लगता है ।   क़लमकार , एक पत्रकार , एक समाज सेवक  , एक बेहतरीन मिलनसार किरदार , जनसम्पर्क समन्वयक , हरफन मोला खूबियों के संगम  से भरे भाई जितेंद्र बग्गा  यूँ तो किसी परिचय के मोहताज नहीं है ।   वोह  पत्रकारिता ,  जनसम्पर्क शिक्षा के अभिमन्यु  कहे जाते है । उनके पिता स्वर्गीय श्री  वीरेंद्र  सिंह बग्गा  नामचीन पत्रकार ,क़लमकार ,और जनसम्पर्क समन्वयक थे। नगर निगम  कोटा के सभी तरह के जनसम्पर्क कार्यों के साथ वोह पत्रकारिता   की कलमकारी से जुड़े रहे और इसीलिए गर्भ काल  से ही   जितेंद्र बग्गा  अपने पिता श्री से   जनसम्पर्क ,  पत्रकारिता  ,  लेखन  कार्यों  की विधा  सुन  सुन  कर  अभिमन्यु  बन गए ।   लेकिन  पत्रकारिता ,  जनसम्पर्क समवन्य  के इस अनुभव ने इतिहास बदला।इन्होने   अल्फ़ाज़ों  को नापने , तोलने , और नगर निगम कोटा के प्रचार प्रसार में जो अनुभव  दिया है  वोह क़ाबिल  ऐ  तारीफ  रहा  है।  जबकि  दैनिक राजस्थान पत्रिका में वोह पत्रकरिता  के जोहर भी  दिखा  चुके है। वर्तमान में   अपने अनुभवों के आधार पर  जितेंद्र बग्गा     विश्व के सबसे बढे लोकतंत्र  भारत  की लोकसभा  अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला के जनसम्पर्क व्यवस्था से जुड़े  हैं । जितेंद्र बग्गा  पत्रकार  भी रहे है। लेखक भी है । समाजसेवक भी है । तो वर्तमान में वोह  कोटा सांसद , देश  की  लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला  साहिब  के जनसम्पर्क कार्यक्रमों से जुड़कर   अपना काम  बखूबी कामयाबी के साथ  अंजाम दे रहे है। जितेंद्र बग्गा  यूँ तो पत्रकारिता  जनसम्पर्क समन्वय  , समाजसेवा विचारधारा  की गोद में पले बढे है। लेकिन जितेंद्र बग्गा ना  काहू  से दोस्ती   ना काहू से बेर की  तर्ज़  पर  अपने  काम में आज  सर्वश्रेष्ठ है। कोटा के कॉन्वेंट  स्कूल में फर्राटे दार अंग्रेजी  के साथ   हिंदी  अंग्रेज़ी , पंजाबी ,  पत्रकारिता में पारंगत होने के बाद  जितेंद्र बग्गा ने पहले अपने पिता श्री , माता श्री  के  समाचार पत्र दिस डेज़  न्यूज़    प्रकाशित किया  फिर   कई समाचार पत्रों से जुड़कर ,स्वतंत्र पत्रकरिता की , कई हिंदी  अंग्रेजी  मैग्ज़ीनों  में  इनकी खबरें ,लेख प्रकाशित होते रहे । इनकी लेखनी ,फर्राटेदार अंग्रेजी पत्रकारिता की है।  जितेंद्र बग्गा  की निष्पक्ष ,  निर्भीक रिपोर्टिंग ने   इन्हे  पत्रकारिता जगत की युवा पत्रकारिता का स्टार घोषित किया।   लेकिन जितेंद्र बग्गा   मुसीबतों में  भी  अपना हुनर दिखाने  का साहस दिखाने वाले सिक्ख सरदार साबित हुए । उन्होंने  परिस्थितियों से मुक़ाबला किया ,  वोह ना टूटे , ना बिखरे , और उन्होंने खुद ,को अपने परिवार को माँ के आँचल को ,छोटे भाई  के दुलार को अपने अंदर समेट लिया और एक बहादुर योद्धा बनकर ,  परिवार की  बागडोर संभाली।जितेंद्र  बग्गा   बेस्ट क्रिकेटर भी है। वोह क्रिकेट अलावा हर तरह के खेल में माहिर है ।    वोह  सिक्ख  संगत से जुड़कर  बच्चों को  शैक्षणिक कार्यक्रमों से जोड़ने   सहित समाजसेवा के किए अभियानों के प्रमुख प्रचारक  सेवक रहे   है । उन्हें अपने समाजसेवा कार्यों   के लिए कई संस्थाओं से पुरस्कृत भी किया जाता रहा है । पिता के स्वर्गवास के बाद  जितेंद्र बग्गा   राजस्थान  पत्रिका से विदाई  लेकर  कोटा नगर निगम में नियुक्त होकर जनसम्पर्क  कार्यक्रमों से जुड़ गए । कोटा नगर निगम  के प्रचार प्रसार कार्यक्रमों के लिए   जितेंन्द्र बग्गा ने कोटा नगर निगम को  सोशल मीडिया व्यवस्था से जोड़ा  और नगर निगम   नगर निगम के महापौर  सोशल मिडिया , प्रिंट मिडिया , इलेक्ट्रॉनिक  मीडिया के ज़रिये हर तरफ  हर  जगह अपने व्यवस्थित कामकाज के साथ नज़र आने लगा । जित्नेद्र बग्गा    बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। वफादार  है , ईमानदार  है ,,  अंग्रेजी  ,  हिंदी,पंजाबी भाषा के कमांडर है ।  उनकी  इसी  प्रतिभा को देश  की लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला साहिब  ने पहचाना  और अब   जितेंद्र बग्गा  देश  की लोकसभा के अध्यक्ष  ओम जी  बिरला   के साथ ,  उनके कार्यक्रमों के जनसम्पर्क समन्वयक है  प्रचारक है ।  सोशल मीडिया  प्रचारक है।  जितेंद्र बग्गा पत्रकारों के लाडले है और नगर निगम कोटा के कोहीनूर है । हमारे छोटे भाई है  जितेंद्र बग्गा की कामयाबी , खुशहाली के साथ लम्बी उम्र की दुआ और आशीर्वाद देते है। जितेंद्र बग्गा के जन्म दिन पर दैनिक भारत की महिमा के सम्पदाक डी एन गांधी, सम्पदाक अब्दुल कादिर, ब्रजराज सिंह सोलंकी, के डी अब्बासी,अख्तर खान एकेला सहित अनेको पत्रकारो और समाजसेवियों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद दी है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like