GMCH STORIES

स्वास्थ्य सेवाओं में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र सोनी अव्वल

( Read 1695 Times)

30 Sep 22
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

स्वास्थ्य सेवाओं में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र सोनी अव्वल

कोटा सितंबर।राजस्थान में  चिकित्सा क्षेत्र में  जहां कम्युनिटी बेस्ड एसेसमेंट चेकलिस्ट मामले में , घर घर चिकित्सा स्वास्थ्य सर्वेक्षण में तेज़ी है , वहीँ , हर डिस्पेंसरी ,  अस्पताल में , मरीज़ों का तत्काल इलाज, मुफ्त दवाओं का वितरण , राजस्थान को निरोगी काया बनाने में अव्वल हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर, चलाई जा रहे निरोगी काया अभियान में कोटा में भी तेज़ी आई है, और अब कोटा में स्वास्थ्य परीक्षण में हज़ारों की तादाद में , मरीज़ों की जाँच हुई हैं, उनका परीक्षण हुआ हैं, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी , डॉक्टर जगदीश सोनी के नेतृत्व निर्देश पर चलाये गए इस अभियान में कोटा की मेडिकल टीम ने  आश्चार्य जनक सुधार किया है, और इसी कारण , चिकित्सा सचिव ने स्वास्थ्य परीक्षण मामले में , रिकॉर्ड तोड़ कार्य के लिए, कोटा की आशा सहयोगी ,चिकित्सा टीम , टीम लीडर डॉक्टर जगदीश सोनी की पीठ थप थपाई है, डॉक्टर जगदीश सोनी को , इसके पूर्व  कोटा को ,तम्बाकू निषेध अभियान के तहत , कार्यवाही करने के मामले में भी , अव्वल स्थान आने पर, डॉक्टर जगदीश सोनी , पुरस्कृत हो चुके हैं, , कोटा में हाल ही में ,16 सितम्बर को , स्वास्थ्य विभाग की जिलेवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीड बेक के वक़्त , स्वास्थ्य सचिव ने, कम्युनिटी बेस्ड स्वास्थ्य परीक्षण को तेज़ी से बढ़ाकर, आम कम्युनिटी बेस्ड स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए ,थे बस इसी के तुरंत बाद , डॉक्टर जगदीश सोनी ने, सभी आशा कर्मियों , स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया ,अभियान चलाया और ,डॉक्टर जितेंद्र सोनी की टीम लीडर शिप में,  घर घर जाकर परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण ,स्वास्थ्य जांच मामले में,  कोटा अल्प समय में ही अव्वल हो गया ,, कम्युनिटी बेस्ड एसेसमेंट चेकलिस्ट योजना के तहत, आशा कार्यकर्ता , घर घर जाकर, तीस वर्ष से अधिक के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डेटा चार्ट तय्यार करते हैं, उनका ब्लड प्रेशर , शुगर , हाइपर टेंशन , कोलेस्ट्रॉल वगेरा की जाँच की जाकर चार्ट तय्यार होते हैं  ,ऐसे लोगों के परीक्षण में , थोड़ी खराबी आने पर , उन्हें परहेज़ ,करने  तात्कालिक दवा लेने सहित , सम्पूर्ण सावधनियां बरतने की हिदायतें दी जाती हैं , सरकार इस मामले में चाहती है ,के बढ़ती  हुई उम्र के साथ , लोग अपने खुद के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी रहे, और अनावश्यक स्वास्थ्य संबंधित परेशनियों में ना पढ़ें , ,दूसरी तरफ  अस्पतालों  ,डिस्पेंसरियों , में डॉक्टर जगदीश सोनी , नियमित औचक निरीक्षण कर रहे हैं, मरीज़ों को , तत्काल चिकित्सा सेवा मिले , उनका तुरंत इलाज हो,  इसके लिए , अलग अलग डिस्पेंसरियों में,  जाकर,आवश्यक निर्देश जारी कर  रहे हैं , अकेले कोटा में,  हज़ारों लोग प्रतिदिन , मुफ्त दवा योजना का लाभ उठा रहे हैं, कोटा में कम्युनिटी बेस्ड एसेसमेंट चेकलिस्ट मामलेम , में अल्प समय में ही , 29 हज़ार लोगों का परीक्षण किया ,हैं  और सभी तरह के परीक्षण के बाद, लगभग पेंतीस से चालीस हज़ार , लोगों को चिन्हित कर, उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है,  इस मामले आशा कर्मियों , ऐ ऍन एम , सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण , व्यवस्थाओं में लगे, चिकित्सा टीम की डॉक्टर जगदीश सोनी ने पीठ थपथपाई है, डॉक्टर जितेंद्र सोनी , को कोटा चिकित्सा क्षेत्र एवेयरनेस कार्यक्रम, चिकित्सा सेवाओं में सुधार, और बेहतर प्रदर्शन कार्य मामले में राज्य सरकार ने , तो उन्हें बधाई दी ही है, , हमारी तरफ  से भी उन्हें बधाई मुबारकबाद, ,
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like