कोटा | बेटी बढ़ाती है देश का नाम- संदीप शर्मा स्काईलाइन हाउसिंग सोसायटी व जेसीआई कोटा किंग्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्ण मेडल विजेता गौरांशी शर्मा का सम्मान समारोह स्काईलाइन अपार्टमेंट में आयोजित किया गया जेसीआई किंग्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण जी अग्रवाल जेसीआई स्काईलाइन हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष श्री दीपक जी गर्ग ने बताया कि गौरांशी शर्मा के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान संदीप जी शर्मा विधायक कोटा दक्षिण वह विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमलता शर्मा पूर्व चेयरमैन नगरपालिका रामगंजमंडी, प्रमोद शर्मा (दादाजी) अशोक माहेश्वरी ( महासचिव व्यापार संघ कोटा) व समस्त पदाधिकारीयो ने गौरांशी शर्मा का राष्ट्रीय ध्वज ओढा कर सम्मान किया।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि भारत की बेटियों आज सम्पूर्ण विश्व मे अपनी प्रतिभा की बदौलत हर क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने स्वर्ण पदक विजेता कुमारी गौरांशी शर्मा का सम्मान कर अन्य बालिकाओ को भी उनसे प्रेरणा लेने का आव्हान किया। विधायक बुधवार को स्काईलाइन हाउसिंग सोसायटी व जेसीआई कोटा किंग्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्ण मेडल विजेता गौरांशी शर्मा का सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे हैं अभिभावकों को अब लड़के लड़की के भेद को भुलाकर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने होंगे। उन्होंने कहा कि आज विश्व में हमारी बेटियों ने विज्ञान, खेल, शिक्षा, आईटी, उद्योग के क्षेत्र में नाम रोशन कर रखा है।
कार्यक्रम में जेसीआई कोटा के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, सोसायटी के अध्यक्ष दीपक गर्ग किशन अग्रवाल वीरेंद्र जैन, प्रियंक जोशी, मिथुन मित्तल, मयंक जोशी व लक्ष्मीकांत पारीक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।